Bihar News: गोपालगंज के थावे डायट में रसोइया की सुसाइड में आया नया मोड, तीन कर्मियों ने किया था शारीरिक शोषण

Bihar News: गोपालगंज के थावे डायट में रसोइया की सुसाइड केस में नया मोड आया है. मृतका की मां ने आरोप लगाया है कि दलित होने के कारण बेटी का शरीरिक शोषण किया जाता था.

By Radheshyam Kushwaha | January 17, 2025 7:55 PM

Bihar News: गोपालगंज के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) थावे में गुरुवार को मेस में खाना बनाने वाली रसोइया की सुसाइड केस में नया मोड़ आ गया है. जिस लड़की ने सुसाइड की है, उसके मोबाइल में कई घंटे का वीडियो फुटेज मिला है, जिसके जरिये पुलिस सुसाइड के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान में जुट गयी है. वहीं, दूसरी तरफ मृतका की मां ने डायट के तीन कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाया है. लड़की की मां ने कहा कि उनकी बेटी रसोइया का काम करती थी. खाना बनाती थी और शिक्षक प्रशिक्षुओं के साथ डायट के कर्मियों को खिलाती थी.

मृतका की मां ने लगाया गंभीर आरोप

नौकरी के दौरान यहां के तीन कर्मी राहुल कुमार, भारती जी और रंजन कुमार पांडेय उसका शरीरिक शोषण करते थे. विरोध करने पर जाति सूचक बातें कहकर मानसिक शोषण करते थे. किसी को इसके बारे में जानकारी देने या शिकायत करने पर नौकरी से निकाल दिये जाने की धमकी मिली थी. एफआईआर में यह भी कहा गया है कि समय पर मानदेय भी नहीं दिया जाता था. तीनों कर्मियों को इस बात की आशंका हो गयी कि लड़की के परिजनों को पूरी जानकारी हो गयी है, इसलिए सुसाइड करने के लिए उसे मजबूर किया गया.

घटना की जांच में जुटी पुलिस

थावे थाने में केस दर्ज होने के बाद तीनों आरोपी डायट थावे से भूमिगत हो गये हैं. पुलिस इस मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है. डायट में मेस और मृतका के बेडरूम तक लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. पुलिस ने टेक्निकल सेल की मदद से वैज्ञानिक तरीके से जांच शुरू कर दी है. उधर, एफएसएल टीम ने भी घटना की एक-एक बिंदु पर बारीकियों से जांच की है. एफएसएल जांच से स्पष्ट हो गया है कि मृतका ने कमरे का दरवाजा बंद कर सुसाइड किया था और उसके मोबाइल में भी इसका वीडियो मिला है.

Also Read: भोजपुर में पांच दिन के नवजात का शव बरामद, आरा पुलिस ने एक साथ कराया तीन लाशों का पोस्टमार्टम

एफआईआर के बाद दाह-संस्कार

पुलिस इस मामले में एक-एक बिंदु पर जांच करने के बाद आरोपियों के विरुद्ध साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की बात कही है. शुक्रवार को एफआईआर नहीं होने तक परिजनों ने लड़की के शव का दाह-संस्कार नहीं किया था. थावे थाने में परिजनों के बयान पर एफआईआर होने के बाद शव का दाह-संस्कार किया गया.

प्राचार्य ने कहा, नहीं है जानकारी

डायट के प्रिंसिपल अनुराग मिश्रा ने इस संबंध में घटना की जानकारी होने से इंकार किया है. उन्होंने कहा कि मुझे घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है. आप कह रहे तो जानकारी हो रही है.

Also Read: Bihar News: थाईलैंड-वियतनाम, म्यांमार और कंबोडिया में गोपालगंज की तीन महिलाएं भी फंसी, पुलिस की तीन टीमें कर रहीं जांच

Next Article

Exit mobile version