Bihar News: जहरीला पेय पदार्थ से तीन जिलों में कोहराम, सीवान-सारण के बाद अब गोपालगंज में दो की मौत

Bihar News: सीवान, सारण के बाद अब गोपालगंज में भी 2 लोगों की जहरीला पेय पदार्थ पीने से मौत हो गई है. बता दें की सीवान के भगवानपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में जहरीला पेय पदार्थ पीने से मौत का आंकड़ा थम नहीं रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, सदर अस्पताल में 31 लोगों का पोस्टमॉर्टम कराया जा चुका है.

By Abhinandan Pandey | October 18, 2024 10:11 AM
an image

Bihar News: सीवान, सारण के बाद अब गोपालगंज में भी 2 लोगों की जहरीला पेय पदार्थ पीने से मौत हो गई है. बता दें की सीवान के भगवानपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में जहरीला पेय पदार्थ पीने से मौत का आंकड़ा थम नहीं रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, सदर अस्पताल में 31 लोगों का पोस्टमॉर्टम कराया जा चुका है. हालांकि, जिला प्रशासन ने 20 लोगों की ही मौत की पुष्टि किया है. इधर सारण में भी मौत का आंकड़ा नहीं थम रहा है.

सीवान में एसआईटी ने इस कांड में अब तक 10 लोगों की गिरफ़्तारी की है. गिरफ्तार सभी लोगों से पूछताछ जारी है. सीवान जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता द्वारा 20 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है. उन्होंने बताया कि 63 लोग बीमार थे.

जहरीला पेय पदार्थ से गोपालगंज में दो लोगों की मौत

गोपालगंज में महमदपुर थाना क्षेत्र के बास घाट मसूरिया गांव में जहरीला पेय पदार्थ से एक और व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक की पहचान लालबाबू राय के रूप में की गई है. इससे पहले बैकुंठपुर के उसरी गाँव निवासी लालदेव मांझी की भी पेय पदार्थ पीने से गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि उनके बेटे प्रदीप मांझी की आंखों की रोशनी चली गई थी. इन मौतों के बाद प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मचा है. पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम संदिग्ध स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है.

Also Read: पटना के इस जगह पर होगा साइबर थाने का नया पता, डीएम ने इन सरकारी भवनों के लिए भी दिए अहम निर्देश

एसपी ने जांच के लिए दो एसआईटी का किया गठन

गोपालगंज के एसपी ने कहा कि जिले में दो संदिग्ध मौतें हुई हैं और मामले की जांच के लिए दो एसआईटी का गठन किया गया है. एक टीम शराब के कारोबारियों की पहचान कर रही है, जबकि दूसरी टीम अड्डों पर छापेमारी कर रही है. अब तक 140 स्थानों पर छापेमारी की गई और लगभग 5 हजार लीटर शराब बनाने का कच्चा माल बरामद किया गया है. घटना से जुड़े कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है.

ये वीडियो भी देखें

Exit mobile version