Bihar News: गोपालगंज में एक साथ 38 लोगों की गिरफ्तारी से मची खलबली, पुलिस ने 24 को भेजा जेल

Bihar News: गोपालगंज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. गोपालगंज जिले में अलग अलग मामले में 38 लोगों की गिरफ्तारी की है. वहीं पुलिस ने 24 को जेल भेज दिया है.

By Radheshyam Kushwaha | October 3, 2024 8:29 PM

Bihar News: गोपालगंज जिलेभर में पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान चलाकर 38 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, इनमें से 24 अभियुक्तों को जेल भेजा गया है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक मामले में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. इसके अलावा दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी की गयी. शराब के खिलाफ कार्रवाई में, पुलिस ने चार अभियुक्तों को अवैध शराब के साथ और आठ अभियुक्तों को शराब सेवन के आरोप में गिरफ्तार किया. पुलिस द्वारा वारंट के आधार पर 15 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी, जबकि दो अभियुक्तों को 126 बीएनएनएस 107 के तहत गिरफ्तार किया गया.

पुलिस की बड़ी कार्रवाई

पांच अभियुक्तों को 170 बीएनएनएस 151 के तहत पकड़ा गया. अवैध शराब की बरामदगी में कुल 309.75 लीटर शराब, जिसमें 3.15 लीटर देसी और 306.4 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी. पुलिस ने विभिन्न अपराधियों के खिलाफ वारंट का निष्पादन करते हुए 15 वारंटों का निस्तारण किया, इसके साथ ही दो इश्तहार और एक कुर्की का निष्पादन भी किया गया. गिरफ्तारी के भय से 15 अपराधियों ने आत्मसमर्पण किया. अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई में अन्य बरामदगी में दो बाइक, तीन गैस सिलेंडर, तीन गैस चूल्हा और दो एल्युमिनियम का तसला शामिल है.

शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

नवादा में उत्पाद पुलिस भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है. साथ ही एक स्कॉर्पियो सहित एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. जब्त स्कॉर्पियो से विभिन्न ब्रांड की करीब 28 कार्टन शराब बरामद की गयी है. इसमें 375 एमएल साइज का कुल 672 बोतल बरामद की गयी है. स्कॉर्पियो का चालक व शराब धंधेबाज की पहचान गया जिले के खिजरसराय थाना क्षेत्र के सरयू बिगहा गांव निवासी सतेंद्र प्रसाद के बेटे सूरज कुमार के रूप में हुई है. पुलिस की पूछताछ में गिरप्तार धंधेबाज ने बताया कि शराब रांची से लेकर पटना के फुलवारी शरीफ जा रहा था.

Also Read: Bihar News: नवादा में पोते के छठियारा में ताबड़तोड़ फायरिंग, दादा के पेट में लगी गोली

एक शराबी गिरफ्तार

मधेपुरा के शंकरपुर पुलिस ने तीन इश्तीहार व कुर्की निर्गत वारंटी के साथ एक शराबी को गिरफ्तार किया है. इस बाबत थानाध्यक्ष रोशन कुमार ने बताया कि वारंटी झरकहा निवासी मिश्री लाल यादव के पुत्र डोमि यादव, अरविंद यादव, धीरेंद्र यादव को गिरफ्तार किया है. वही शराब के नशे में धुत्त हसनपुरा वार्ड नंबर पांच निवासी कुंदन कुमार को शराब के नशे में हिरासत में लिया.

Next Article

Exit mobile version