फर्जी नियोजित शिक्षकों की सूची तैयार कर रहे क्लर्क की हत्या, एसपी ने जताई यह आशंका…

गोपालगंज: अपराधियों ने गुरुवार की सुबह थावे थाने के लछवार गांव के पास शिक्षा विभाग के क्लर्क अजय राय की गोली मारकर हत्या कर दी. मृत क्लर्क फुलवरिया थाने के मजीरवां खुर्द गांव निवासी स्व. योगेंद्र कुंवर के पुत्र थे. सुबह के करीब 9:10 बजे बाइक से कार्यालय आने के दौरान घटना को अंजाम दिया गया. अपराधियों ने अजय को तीन-चार गोलियां मारी थीं, जिनकी मौत सदर अस्पताल में हो गयी. हत्या के बाद गुस्साये परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 3, 2020 12:43 PM

गोपालगंज: अपराधियों ने गुरुवार की सुबह थावे थाने के लछवार गांव के पास शिक्षा विभाग के क्लर्क अजय राय की गोली मारकर हत्या कर दी. मृत क्लर्क फुलवरिया थाने के मजीरवां खुर्द गांव निवासी स्व. योगेंद्र कुंवर के पुत्र थे. सुबह के करीब 9:10 बजे बाइक से कार्यालय आने के दौरान घटना को अंजाम दिया गया. अपराधियों ने अजय को तीन-चार गोलियां मारी थीं, जिनकी मौत सदर अस्पताल में हो गयी. हत्या के बाद गुस्साये परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया.

Also Read: राजधानी पटना के इन दो बड़े अस्पतालों में दो दिनों के लिए कोरोना जांच बंद, कोरोना की चपेट में पड़े लैब कर्मी …
परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाया

परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर इलाज नहीं करने का आरोप लगाया. सूचना मिलने पर डीएम अरशद अजीज, एसपी मनोज कुमार तिवारी, डीइओ संघमित्रा वर्मा, एसडीओ उपेंद्र कुमार पाल, एसडीपीओ नरेश पासवान ने सदर अस्पताल पहुंचे और जांच की. डीएम व एसपी ने परिजनों से भी बात की. परिजनों ने कहा कि बाइक से ऑफिस जा रहे थे. इसी दौरान उन्हें गोली मारी गयी. पुलिस की मदद से सदर अस्पताल में लाया गया, जहां 45 मिनट तक इलाज नहीं किया गया.

साजिश के तहत हुई क्लर्क की हत्या : एसपी

एसपी मनोज कुमार तिवारी ने सदर एसडीपीओ और मृत अजय राय के परिजनों से बातचीत करने के बाद कहा कि क्लर्क की हत्या साजिश के तहत हुई है. पुलिस की इसकी जांच कर रही है.अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआइटी का गठन किया गया है.

अजय ने 285 शिक्षकों की तैयार की थी सूची

हत्या क्यों की गयी, इसका खुलासा नहीं हुआ है. शिक्षा विभाग में लगभग 285 फर्जी टीइटी प्रमाणपत्रों पर नियोजित शिक्षकों की कुंडली तैयार की गयी थी. सूत्रों के अनुसार, शिक्षा विभाग में सक्रिय माफियाओं में भय था कि तबादले के बाद आये अधिकारियों के सामने अजय फाइल न खोल दें.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Next Article

Exit mobile version