Bihar News: गोपालगंज में सरे राह सिर में दागी गोली, लैब टेक्नीशियन की हालत गंभीर
Bihar News: गोली लगने के बाद परिजनों ने आनन-फानन में उसे हथुआ के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उसे डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने भी बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
Bihar News: गोपालगंज. गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के बलेसरा रोड में हरखौली गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने एक लैब टेक्नीशियन के सिर में गोली मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जख्मी लैब टेक्नीशियन का नाम राजीव कुमार है. गोली लगने के बाद परिजनों ने आनन-फानन में उसे हथुआ के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उसे डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने भी बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
बीच रास्ते में मारी गयी गोली
जानकारी के अनुसार सुबह करीब आठ बजे वह अपने घर से मीरगंज शहर के नरइनिया स्थित लैब सेंटर जाने के लिए निकले थे. बीच रास्ते में हरखौली गांव के पास पीछे से ओवर टेक कर बाइक सवार बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी. जिसमें एक गोली उनके सिर में लग गई. वह बेहोश होकर सड़क किनारे गिर पड़े. राहगीरों ने इसकी सूचना उनके परिजनों को दी.
जांच में जुटी पुलिस
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया. हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता, मीरगंज थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी, उचकागांव थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर, सब इंस्पेक्टर प्रतिभा निगम, विनोद कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हमलावरों की पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है.
Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब