26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: गोपालगंज में बदलते मौसम का कहर, सर्दी-जुकाम और बुखार के बढ़े मरीज

Bihar News: मौसम के इस बदलाव से लोग बीमारियों के शिकार हो रहे हैं. सदर अस्पताल के ओपीडी और दवा काउंटर पर भी भीड़ बढ़ने लगी है.

Bihar News: गोपालगंज में बीते एक सप्ताह से मौसम में बदलाव जारी है. रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी अंतर बढ़ गया है. मौसम के इस बदलाव से लोग बीमारियों के शिकार हो रहे हैं. सदर अस्पताल के ओपीडी और दवा काउंटर पर भी भीड़ बढ़ने लगी है. सदर अस्पताल में मरीजों की संख्या में 20 से 25 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है. इनमें सर्दी, खांसी, बुखार और जुकाम के मरीज अधिक हैं. उधर डेंगू के लगातार नये केस मिलने से भी लोगों में डर बना रह रहा है. हालांकि स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि अस्पतालों में आवश्यक दवाएं और उपकरण उपलब्ध हैं और हर संभव मरीजों का इलाज किया जा रहा है.

दवा काउंटर पर रही आपाधापी

मंगलवार को ओपीडी मरीजों से फुल रहा. वहीं दवा काउंटर भी आपाधापी देखी गयी. कतार में लगे लोगों में बकझक होती रही. कतार के बाहर से लोगों को पहले दवा देने का आरोप लगा कई मरीज के परिजन हल्ला मचाते रहे. हालांकि अस्पताल में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया.

बदलते मौसम में इम्युनिटी सिस्टम हो जाता है कमजोर

सदर अस्पताल डॉक्टरों ने बताया कि मौसम में बदलाव के कारण लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है, जिससे वे बीमार हो जाते हैं. ऐसे मौसम में लोगाें को सावधानी बरतने की आवश्यकता है. खानपान को भी बेहतर करने की जरूरत है. खाने में पौष्टिक आहर को शामिल करना चाहिए.

डेंगू को लेकर भी अलर्ट, लोगों से बचाव की अपील

जिले में डेंगू के लगातार नये मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. संदिग्ध केस मिलने पर उसकी जांच करायी जा रही है. कई इलाकों में फागिंग भी करायी जा रही है. सिविल सर्जन डॉ बीरेंद्र प्रसाद ने लोगों से भी सावधान रहने की सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि डेंगू के मच्छर साफ पानी में ही पनपते हैं. इसलिए आसपास पानी का जमाव नहीं होने दें. बुखार हाेने पर नजदीकी अस्पताल के डॉक्टर से सलाह जरूर लें.

Also Read: Bihar News: असम में ड्यूटी पर तैनात सेना के जवान की मौत, कुर्था थाना के मेरोगंज गांव में देर रात पहुंचेगा पार्थिव शरीर

बदलते मौसम में ऐसे रखें स्वास्थ्य का ख्याल

  • रात में गर्म पानी पीएं.
  • सर्दी से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनें.
  • खांसी और जुकाम से बचाव के लिए मास्क पहनें.
  • साफ-सुथरा रहने के लिए हाथ धोएं.
  • स्वस्थ भोजन खाएं और पर्याप्त पानी पीएं.
  • एसी का कम से कम प्रयोग करें.
  • डेंगू से बचाव के लिए फुल बांह का शर्ट पहनें.
  • आसपास पानी का जमाव न होने दें.
  • कूलर का उपयोग कर रहे हैं, तो उसके पानी को बदलते रहें.

क्या कहते हैं अधिकारी

सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र प्रसाद ने कहा कि बदलते मौसम में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की जरूरत है. अस्पतालों में आवश्यक दवाएं और उपकरण उपलब्ध हैं और मरीजों का इलाज किया जा रहा है. लेकिन स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रह कर बीमारियों से बचा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें