Bihar News: गोपालगंज एसपी ने की बड़ी कार्रवाई, जब्त शराब बेचने के आरोप में चार थानेदार को किया निलंबित
Bihar News: गोपालगंज के एसपी ने शराब माफियाओं के साथ साठगांठ रखने के आरोप में चार थानाध्यक्षों को निलंबित कर दिया है.
Bihar News: गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने शराब माफियाओं और गांजा तस्करों के साथ साठगांठ रखने के आरोप में चार थानाध्यक्षों को निलंबित कर दिया है. इनमें जादोपुर के थानाध्यक्ष पिंटू कुमार, विशंभरपुर थाने के मनोज कुमार, विजयीपुर के मनीष कुमार और कुचायकोट के थानाध्यक्ष सुनील कुमार शामिल हैं. निलंबन अवधि में चारों थानाध्यक्ष का मुख्यालय पुलिस केंद्र होगा. इसके साथ ही विभागीय कार्रवाई के लिए एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण समर्पित करने का आदेश दिया गया है. एक साथ चार थानाध्यक्षों पर निलंबन की कार्रवाई होने से जिलेभर के पुलिस अफसरों में हड़कंप मच गया है.
जब्त शराब बेचने का आरोप
बताया जाता है कि जादोपुर थानाध्यक्ष पर 250 किलोग्राम गांजे की बरामदगी करने के बाद 70 किलोग्राम ही जब्ती सूची में दिखाया गया था, जबकि शेष गांजे को तस्कर के हाथों बेच दिया गया था. पुलिस अधीक्षक ने जांच करायी, तो मामला सही पाया गया. वहीं, विशंभरपुर और कुचायकोट के थानाध्यक्ष पर बेतिया के रहने वाले शराब माफिया मुकेश यादव के साथ साठगांठ रखने और संरक्षण देने का आरोप है. इन थानों में नये थानाध्यक्ष की पोस्टिंग भी जल्द करने की बात कही गयी है.
Also Read: Bihar News: गोपालगंज में बदलते मौसम का कहर, सर्दी-जुकाम और बुखार के बढ़े मरीज
एसपी ने की बड़ी कार्रवाई
एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि चारों थानाध्यक्षों पर अलग-अलग आरोप है. जांच कराने के बाद मामले में कार्रवाई की गयी है. उन्होंने कहा कि हम जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहे हैं. किसी भी पुलिसकर्मी या पदाधिकारी का संदिग्ध आचरण, भ्रष्टाचार या लापरवाही को बर्दाश्त नहीं की जायेगी. शराबबंदी कानून को हर हाल में सख्ती से लागू कराना पुलिस की प्राथमिकता और जिम्मेदारी है. लापरवाह पुलिस अफसरों पर विभागीय कार्रवाई के लिए अनुशंसा भी की जायेगी.