Bihar News: गोपालगंज में पुलिस और बदमाशों के बीच चली ताबड़तोड़ गोलियां, एक घायल, PMCH रेफर

Bihar News: गोपालगंज सिविल कोर्ट में कुख्यात विशाल सिंह पर फायरिंग करने वाले सीवान के गिरफ्तार अपराधी सुरेश सिंह पर पुलिस अभिरक्षा में गोली चली है. अपराधियों की फायरिंग में पुलिस बाल-बाल बची है. वहीं, सुरेश सिंह को पैर में अपराधियों के बंदूक से चली गोली लगी है.

By Abhinandan Pandey | October 19, 2024 8:08 AM

Bihar News: गोपालगंज सिविल कोर्ट में कुख्यात विशाल सिंह पर फायरिंग करने वाले सीवान के गिरफ्तार अपराधी सुरेश सिंह पर पुलिस अभिरक्षा में गोली चली है. अपराधियों की फायरिंग में पुलिस बाल-बाल बची है. वहीं, सुरेश सिंह को पैर में अपराधियों के बंदूक से चली गोली लगी है. घटना देर रात नगर थाना क्षेत्र के तुरकहा पुल के पास घटी है. घायल अपराधी सुरेश सिंह को ईलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया है, जहां से डॉक्टरों की टीम ने बेहतर ईलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया है.

छापेमारी के लिए देर रात निकली थी पुलिस की टीम

बताया जाता है कि नगर थाने की पुलिस टीम सिविल कोर्ट परिसर से गिरफ्तार अपराधी सुरेश सिंह को लेकर छापेमारी करने के लिए निकली थी. इसी बीच रात में तकरीबन 2:20 बजे के आसपास दो बाईक पर सवार चार अपराधियों ने पुलिस की वाहन पर हमला कर दिया. हमले में पुलिस बाल-बाल बच गयी, लेकिन अपराधी को पैर में गोली लग गयी.

Also Read: जहरीली शराब से मौत पर बोले विजय सिन्हा, RJD से है शराब माफियाओं का कनेक्शन…

एसपी अस्पताल पहुंच घायल अपराधी से की पूछताछ

घटना की सूचना मिलने पर एसपी अवधेश दीक्षित भी सदर अस्पताल में पहुंचे और घायल अपराधी से पूछताछ की. एसपी ने कहा कि घायल सुरेश सिंह जेल में बंद अपराधी मनु तिवारी और शंभू सिंह के लिए काम करता था. उन्हें दोनों के इशारे पर जेल से पेशी के लिए कोर्ट में आया कुख्यात विशाल सिंह पर फायरिंग की थी.

एसपी ने क्या कहा?

एसपी ने कहा कि अपराधियों की मंशा सुरेश सिंह को मारने की थी या फिर छुड़ाने की थी, दोनों हो सकती है. वारदात में शामिल अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं, इस घटना के बाद गोपालगंज में एक बार फिर से गैंगवार बढ़ने की संभावना बढ़ गई है.

ये वीडियो भी देखें

Next Article

Exit mobile version