24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: गोपालगंज में बड़ा हादसा, नदी में डूबने से चार युवकों की मौत

Bihar News: एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है और बचाव अभियान चला रही है. लापता में दो सगे भाई शामिल हैं. परिवार के सदस्य यादोपुर के मटियारी गांव के रहने वाले थे.

Bihar News: गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज में बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक ही परिवार के चार युवकों की डूबने से मौत हो गयी है. हादसा गंडक नदी में नहाते समय हुआ है. यह घटना बैकुंठपुर के मुंजा गांव में हुई. चारों युवक श्राद्धकर्म के लिए गांव आये थे. नदी में तेज बहाव के कारण ये हादसा हुआ. एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है और बचाव अभियान चला रही है. लापता में दो सगे भाई शामिल हैं. परिवार के सदस्य यादोपुर के मटियारी गांव के रहने वाले थे.

नहाते वक्त फिसला पांव

मिली जानकारी के अनुसार, शिक्षक नवलेश कुमार सिंह की माता का हाल ही में देहांत हो गया था. उनके दशगात्र पर परिवार के सभी पुरुष सदस्य मुंडन कराने के लिए गंडक नदी के घाट पर गये थे. मुंडन के बाद सुजीत कुमार ( 18 ) नदी में नहाने चले गये. नहाते समय अचानक उनका पैर फिसल गया और वह डूबने लगे. सुजीत को बचाने के लिए सुमित कुमार (14 ) निखिल कुमार (19 ) और संजीव कुमार भी नदी में कूद गये.

Also Read: दरभंगा एयरपोर्ट का टर्मिनल-टू होगा री-अरेंज्ड, बढ़ेगा वेंटिग एरिया, देखें नया लुक

अब तक नहीं मिला शव

नहाने के दौरान तेज बहाव के कारण चारों युवक गहराई में समा गये. स्थानीय लोगों ने उन्हें ढूंढने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली. इसके बाद प्रशासन को जानकारी दी. घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने एसडीआरएफ की टीम को मौके पर भेजा. टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. समाचार लिखे जाने तक किसी का शव बरामद नहीं हुआ है. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. एसडीएम डॉ प्रदीप कुमार ने कहा कि प्रशासन रेस्क्यू अभियान में लगी हुई है. सरकारी स्तर पर मिलने वाली मुआवजा राशि और मदद भी आश्रितों को दिलायी जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें