Bihar News: गोपालगंज. शनिवार को शहर में हुई झमाझम बारिश से शहरवासियों को गर्मी व उमस से, तो हल्की राहत मिली है, लेकिन सड़कों पर जलजमाव व कीचड़ ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. नालों का पानी भी सड़क पर बह रहा है. वहीं कादो-कीचड़ भी साथ में भरा है. लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. बदबू से जीना मुहाल है. मच्छरों का भी प्रकोप बढ़ा है. जरूरत पड़ने पर अगर घर से निकलना पड़ रहा है, तो भारी फजीहत हो रही है.
घर से निकलना काफी कठिन
शहर के राजेंद्र नगर बस स्टैंड, शिक्षा विभाग परिसर, सरेया काली स्थान रोड, सरेया वार्ड नं 13 सहित विभिन्न स्थानों पर सड़कों पर जलजमाव व कीचड़ से लोगों का चलना मुश्किल हो गया है. उधर, वार्ड नंबर चार के मालवीय नगर में सड़क निर्माण के लिए गिरायी गयी मिट्टी बारिश की वजह कीचड़ में तब्दील हो गयी है, वहीं, पानी निकासी भी बंद हो गयी है. इससे लोगों के घरों में पानी घुस गया है. घर से निकलना काफी कठिन है. कई बाइक सवार गिर भी जा रहे हैं.
नालियों का पानी भी बह रहा सड़क पर
सड़क के किनारे बने नाले की नियमित सफाई व स्थायी मरम्मत का कार्य नहीं किये जाने से नालों का पानी व कीचड़ भी सड़क पर बह रहा है. थोड़ी बारिश के बाद ही सड़कों पर कीचड़ ही कीचड़ दिखायी दे रहा है. सड़कों पर चलना तो मुश्किल है, वहीं दुर्गंध से भी लोग काफी परेशान हैं. खस्ताहाल सड़कों के कारण दुर्घटना का खतरा भी बढ़ गया है. लोगों का कहना है कि नगर परिषद् नियमित साफ सफाई व कीचड़ वाले स्थान पर ब्लीचिंग पाउडर, चूना का छिड़काव करना चाहिए. हर मुहल्ले में जलनिकासी की भी व्यवस्था भी उचित ढंग से करनी चाहिए.
प्रभावित इलाकों में कराया जा रहा छिड़काव
सफाई, फॉगिंग व छिड़काव को टीमें गठित हैं. रोस्टर के हिसाब से हर वार्ड में फॉगिंग करायी जा रही है. एंटी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है, जहां भी जलजमाव की सूचना मिलती है. वहां टीम भेज कर मशीन से पानी हटाया जाता है. -राहुलधर दूबे, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद