Bihar News: बिहार के गोपालगंज जिले में शीतलपुर गांव के पास एक व्यक्ति की नदी में डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान रामनाथ शर्मा मार्ग निवासी अनिल कुमार सिन्हा के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि अनिल कुमार रिश्तेदारी से लौटते वक्त नदी किनारे टहल रहे थे जब अचानक उनका पैर फिसल गया और वह नदी में जा गिरे. आसपास मदद के लिए कोई मौजूद नहीं था जिसके चलते वह पानी में डूब गए.
पुलिस मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया. पुलिस ने बताया कि मृतक के परिवार को घटना की सूचना दे दी गई है और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह हादसा नदी में डूबने के कारण हुआ प्रतीत होता है.
घटना के समय वह कोई मौजूद नहीं था
मृतक अनिल कुमार सिन्हा जो गोपालगंज नगर थाना क्षेत्र के निवासी थे. जो रिश्तेदारों से मिलने के लिए लाला छपरा गांव गए थे. रिश्तेदारी से लौटते वक्त शीतलपुर गांव के पास नदी किनारे रुककर कुछ समय बिताने का निर्णय लिया. उसी दौरान उनका संतुलन बिगड़ा और वह पानी में गिर गए. उस घटना के समय आसपास कोई व्यक्ति नहीं था जो समय रहते उन्हें बचा सके.
ये भी पढ़े: हाइवे पर लूटपाट करने वाला तीन अपराधी गिरफ्तार, बैंककर्मी से पिस्टल के बल पर किया था लूट
पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी
पुलिस ने इस हादसे की जांच शुरू कर दी है और परिजनों से संपर्क कर शव को पोस्टमार्टम के बाद उन्हें सौंप दिया गया. इस दुखद घटना के बाद परिवार में शोक का माहौल है, और गांव में भी इस दुर्घटना से सभी दुखी हैं.