गोपालगंज में मां ने लगाया फटकार, तो युवती ने फंदा लगाकर दे दी जान, घटना की जांच में जुटी पुलिस

Bihar News: गोपालगंज में एक युवती ने किसी से फोन पर बात कर रही थी, जब फोन पर बात करने से उसकी मां ने मना किया तो आत्महत्या कर ली है.

By Radheshyam Kushwaha | January 19, 2025 7:03 PM
an image

Bihar News: गोपालगंज के मांझा थाना क्षेत्र के गौसिया गांव में फोन से बात करने पर मां ने युवती को फटकार लगाई. जिससे नाराज युवती ने गले में फंदा लगाकर जान दे दी. इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, तथा मामले की जांच में जुट गई. जानकारी के अनुसार मांझा थाना क्षेत्र के गौसिया गांव के बिरबर यादव की पुत्री 18 वर्षीय सविता कुमारी कही फोन से बात कर रही थी. फोन से बात करते हुए देख उसकी मां ने युवती को फटकार लगाने लगी. जिससे नाराज होकर युवती ने शनिवार की देर रात में गले में फंदा लगाकर जान दे दी. इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची मांझा थाना पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर रविवार को पोस्टमार्टम कराकर शव को स्वजनो को सौंप दिया. वहीं घटना की जांच में जुट गई है.

पुलिस ने कहा- संदिग्ध मौत

युवती के मौत के मामले में थानाध्यक्ष संग्राम सिंह ने बताया कि युवती की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि युवती ने आत्म हत्या की है या फिर उसकी हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया गया है. फिलहाल अभी तक किसी तरह का आवेदन नहीं मिला है. मामले की जांच की जा रही है.

फोरेंसिक टीम ने की घटना की जांच

गौसिया गांव में युवती की मौत मामले को लेकर रविवार को फोरेंसिक टीम ने गौसिया गांव में पहुंच कर घटना की जांच की. टीम ने घटनास्थल से असावश्यक सैंपल लिया और लैंब में जांच के लिए भेज दिया.

Also Read: Exclusive Story: नदी में डूबने से 500 लोगों को बचा चुके हैं छपरा के अशोक, बड़े बेटे को भी बना दिया कुशल तैराक

Exit mobile version