Bihar News: गोपालगंज में धारदार हथियार से युवक पर हमला, मौत के बाद परिजनों में मचा कोहराम
Bihar News: गोपालपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद शव को पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया.
Bihar News: गोपालगंज जिले के गोपालपुर थाने के तारा नरहवां बाजार के समीप एक युवक की अपराधियों ने बुधवार की रात धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गयी. मृत युवक की पहचान राजापुर भगत टोला गांव के सुदामा राम के पुत्र शंभु राम के रूप में हुई. मौत की सूचना मिलने के बाद गुरुवार की सुबह गोपालपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम के बाद शव को पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया. बताया जा रहा है कि बुधवार की देर शाम करीब 9 बजे वह अपने घर से किसी काम के लिए निकला हुआ था.
देर रात तक जब वापस नहीं लौटा, तो परिजनों में बेचैनी बढ़ गयी थी. गुरुवार की सुबह तारा नरहवां बाजार के ग्रामीण बेहोशी की हालत में पड़े होने की सूचना परिजनों को दी. सूचना मिलने पर आसपास के ग्रामीण व परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. वहां उसके सिर पर किसी धारदार हथियार से काफी गहरी चोट लगी हुई थी. इसके बाद ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से धारदार हथियार के साथ अन्य सामग्री बरामद की. गुरुवार की दोपहर पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव घर पहुंचते ही परिजनों में चीत्कार शुरू हो गया. परिजनों के चीत्कार से आसपास के ग्रामीणों में भी मायूसी छा गयी.
Also Read: Bihar News: बिहार के पूर्णिया में बड़ा हादसा, लोगों से भरी थर्मोकोल वाली नाव पलटी
मृतक की पत्नी सरिता देवी ने बताया कि उसे दो बेटा व एक बेटी है. इनकी परवरिश कैसे होगी, इसकी चिंता सता रही है. इस मामले में पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि युवक को बेहोशी की हालत में कुचायकोट स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां सीएचसी के चिकित्सकों ने प्रारंभिक इलाज करने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया. हालत गंभीर देख सदर अस्पताल से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. मेडिकल कॉलेज लेकर जाने के दौरान रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. पुलिस मामले में दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने में जुटी हुई है.