33.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: गोपालगंज में बालू माफियाओं पर पुलिस की कार्रवाई, छह ट्रक जब्त, चालक मौके से फरार

गोपालगंज के पंचदेवरी मे बालू खनन पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. कटेया थाना क्षेत्र के जमुनहा बाजार में बुधवार को पुलिस ने छापेमारी कर बालू लदे छह ओवरलोडेड ट्रकों को जब्त कर लिया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

गोपालगंज के पंचदेवरी मे बालू खनन पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. कटेया थाना क्षेत्र के जमुनहा बाजार में बुधवार को पुलिस ने छापेमारी कर बालू लदे छह ओवरलोडेड ट्रकों को जब्त कर लिया. पुलिस की कार्रवाई शुरू होते ही बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया. ड्राइवर व खलासी ट्रक छोड़कर फरार हो गये. हालांकि बालू माफिया एक दर्जन से अधिक ओवरलोडेड ट्रकों को भगाने में सफल रहे, लेकिन छह ट्रकों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया.

बोली लगाकर बालू की बिक्री की जाती है

सूचना पर खनन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गयी. खनन पदाधिकारी हरेश कुमार ने मामले की पूरी जांच की तथा आगे की कार्रवाई शुरू कर दी. जमुनहा बाजार में प्रतिदिन बालू माफियाओं द्वारा बालू लदे ओवरलोडेड ट्रक मंगाये जाते हैं. इसके बाद बोली लगाकर बालू की बिक्री की जाती है. सिधरियां से लेकर जमुनहा हाइस्कूल के बीच कई जगहों पर ऐसे ट्रक लगाये जाते हैं. बुधवार को इसकी सूचना मिलने पर हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार के निर्देश पर एएसआइ आशुतोष रंजन ने पुलिस बल के साथ छापेमारी की. इस दौरान एक दर्जन से अधिक चालक ट्रक लेकर फरार हो गये, जबकि छह बालू लदे ओवरलोडेड ट्रकों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया.

ट्रक चालक मौके से फरार

इन ट्रकों के चालक, मालिक व खलासी मौके से फरार हो गये. पुलिस द्वारा इसकी सूचना खनन व परिवहन विभाग के पदाधिकारियों को दी गयी. सूचना मिलने पर मीरगंज के इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह व खनन पदाधिकारी हरेश कुमार मौके पर पहुंच गये तथा मामले की जांच शुरू कर दी.

Also Read: आज से तीन दिवसीय वैशाली महोत्सव की शुरुआत, भगवान महावीर की जीवन पर आधारित नृत्य नाटिका से होगा शुभारंभ
जुर्माना लगाया गया

खनन पदाधिकारी ने बताया कि खनन विभाग व परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई कर जुर्माना लगाया गया है. निर्धारित समय पर जुर्माना नहीं देने पर नीलामी की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. हथुआ एसडीपीओ ने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. जमुनहा बाजार में बालू माफियाओं का मजबूत गिरोह काम करता है. इन माफियाओं का नेटवर्क यूपी तक फैला हुआ है. ये लोग यूपी में भी बालू की सप्लाइ कराते हैं. पिछले कई वर्षों से यहां इस तरह का कारोबार चलता है. जब भी कोई यहां बालू खरीदने के लिए पहुंचता है. माफिया पहले ही उसे अपने प्रभाव में ले लेते हैं. इस धंधे से इलाके के लोग परेशान हैं.

प्रतिदिन चलता है खेल

बिना बालू माफियाओं की संलिप्तता के बालू की खरीदारी करना यहां चुनौती है. जमुनहा में प्रतिदिन इस तरह का खेल चलता है. बालू से लदे ओवरलोडेड ट्रक धड़ल्ले से आर-पार कराये जाते हैं. बुधवार को हुई पुलिस व खनन विभाग की संयुक्त कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel