Loading election data...

सात से 28 अगस्त के बीच होगी बिहार पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा, जिले में बनेंगे नौ सेंटर

बिहार पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा सात अगस्त से 28 अगस्त के बीच होगी. इसके लिए जिले में नौ परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, जहां शेड्यूल में निर्धारित प्रत्येक तिथि पर दोपहर 12:00 से 2:00 बजे क परीक्षा होगी. अभ्यर्थियों की इंट्री सुबह 09:30 बजे होगी और 10:30 बजे इंट्री बंद हो जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2024 11:10 PM

गोपालगंज. बिहार पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा सात अगस्त से 28 अगस्त के बीच होगी. इसके लिए जिले में नौ परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, जहां शेड्यूल में निर्धारित प्रत्येक तिथि पर दोपहर 12:00 से 2:00 बजे क परीक्षा होगी. अभ्यर्थियों की इंट्री सुबह 09:30 बजे होगी और 10:30 बजे इंट्री बंद हो जायेगी. परीक्षा में कदाचार या पेपर लीक जैसी कोई घटना नहीं हो, इसकाे लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है. डीएम- एसपी सभी केंद्रों की जानकारी ले रहे हैं. पांच अगस्त को परीक्षा में तैनात किये जाने वाले सभी पदाधिकारियों और कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. बता दें कि सिपाही भर्ती परीक्षा एक अक्टूबर 2023 को हुई थी, लेकिन पेपर लीक हो जाने के कारण परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. अब दोबारा परीक्षा हो रही है. इसको लेकर केंद्रीय चयन पर्षद ने शेड्यूल जारी कर दिया है. जारी शेड्यूल के अनुसार सात अगस्त, 11 अगस्त, 18 अगस्त, 22 अगस्त, 25 अगस्त तथा 28 अगस्त को परीक्षा ली जायेगी. जिला पदाधिकारी को और पुलिस अधीक्षक को एग्जाम को-ऑर्डिनेटर बनाया गया है. उनके द्वारा परीक्षा की मॉनीटरिंग की जायेगी. सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी. इस अवधि में सेंटर पर बेवजह घूमने वालों की गिरफ्तारी हो सकती है. केंद्र के आसपास के फोटो स्टेट की दुकान सुबह से शाम तक बंद रहेंगे. केंद्र के आसपास पांच या इससे लोग के इकट्ठे रहने पर रोक रहेगी. परीक्षार्थी कोई एडमिट कार्ड और पेन के अलावे कोई अन्य समान साथ नहीं ले जा सकेंगे. सेंटर के अंदर कोई भी पदाधिकारी या कर्मी मोबाइल का प्रयाेग नहीं करेंगे. जिस दिन परीक्षा होनी है, उसके एक सप्ताह पहले एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा. फिलहाल पहले दिन होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड केंद्रीय कांस्टेबल चयन बोर्ड की वेबसाइट https://www.csbc.bih.nic.in. से डाउनलोड किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version