21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकान में घुस कर गिट्टी-बालू व्यवसायी को बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली

मीरगंज शहर के मेन रोड में इस्लामिया स्कूल के समीप मंगलवार की दोपहर दुकान में घुसकर बाइक सवार बदमाशों ने एक गिट्टी-बालू व्यवसायी को गोली मार दी. पेट में गोली लगने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायल व्यवसायी दिलीप कुमार शर्मा उचकागांव थाने के उजरा नारायणपुर गांव के बसंत शर्मा के पुत्र हैं.

उचकागांव (गोपालगंज). मीरगंज शहर के मेन रोड में इस्लामिया स्कूल के समीप मंगलवार की दोपहर दुकान में घुसकर बाइक सवार बदमाशों ने एक गिट्टी-बालू व्यवसायी को गोली मार दी. पेट में गोली लगने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायल व्यवसायी दिलीप कुमार शर्मा उचकागांव थाने के उजरा नारायणपुर गांव के बसंत शर्मा के पुत्र हैं. गोलीबारी के बाद आसपास अफरातफरी मच गयी. आनन-फानन में घायल व्यवसायी को इलाज के लिए हथुआ के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिंताजनक हालत में उन्हें सदर अस्पताल में लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने गोरखपुर रेफर कर दिया. बताया जाता है कि मीरगंज शहर के इस्लामिया स्कूल के समीप मेन रोड पर दिलीप कुमार शर्मा का अपना मकान है, जिसके ग्राउंड हिस्से में गिट्टी-बालू की दुकान चलता है. मंगलवार की दोपहर वह रोज की भांति दुकान के काउंटर पर बैठे थे. इस बीच करीब 1:15 बजे बाइक पर सवार तीन बदमाश दुकान पर पहुंचे. बाद में बाइक से उतरकर उसमें से दो बदमाश दुकान के अंदर गये और काउंटर पर बैठे व्यवसायी दिलीप कुमार शर्मा को गोली मार दी. घटना के बाद तीनों बदमाश गोपालगंज की ओर फरार हो गये. घटना के समय तीनों हेलमेट पहने हुए थे. गोली की आवाज सुनकर घर के अंदर से परिजन दौड़े, तो दिलीप लहूलुहान होकर जमीन पर गिरे थे. बदमाशों ने उनको पेट में गोली मारी है. इधर, घटना की सूचना पाकर हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता, मीरगंज पुलिस इंस्पेक्टर पुलिस उपाधीक्षक संतोष कुमार सिंह, थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर किशोरी चौधरी, सब इंस्पेक्टर नेहा कुमारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर जांच में जुट गये. एसडीपीओ ने परिजनों व अन्य लोगों से पूछताछ की. बाद में दो सौ मीटर आगे लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला गया. हालांकि सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को कोई खास सुराग नहीं मिला. एसडीपीओ ने बताया कि गोलीबारी के पीछे क्या वजह है, इसकी जानकारी नहीं हो सकी है. हालांकि पुलिस पूर्व के विवाद या लेनदेन मामले से जुड़े होने की आशंका व्यक्त कर रही है. वहीं, गोलीकांड की खबर मिलते ही आसपास के इलाके में दहशत फैल गयी. दिनदहाड़े हुई वारदात को लेकर लोग पुलिस की गश्ती व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. व्यवसायियों का कहना है कि जिस वक्त घटना हुई, उस दौरान इलाके में पुलिस की व्यवस्था नदारद थी. व्यवसायियों ने पुलिस अधिकारियों से अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने की मांग की है. विश्वकर्मा संघ ने व्यवसायी को गोली मारने की घटना की कड़ी निंदा की है. संघ के नेता व पूर्व वार्ड पार्षद गोरखनाथ शर्मा ने मीरगंज की घटना पर चिंता जताते हुए जिला प्रशासन और सरकार से शीघ्र अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने सदर अस्पताल में पहुंचकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और घटना की पूरी जानकारी ली. साथ ही जख्मी व्यवसायी को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजने में मदद की. व्यवसायी को गोली मारने की खबर मिलते ही परिजन व सगे-संबंधी सदर अस्पताल में पहुंच गये. व्यवसायी की पत्नी व बच्चे दहाड़ें मारकर रोने लगे. हालांकि उन्हें परिजनों ने समझा-बुझाकर शांत कराया और अस्पताल से किसी तरह से महिलाओं को ढांढस बंधाते हुए घर लेकर चले गये. परिजनों ने कहा कि जख्मी दुकानदार की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. किसने घटना को अंजाम दिया और वारदात के पीछे वजह क्या रही, इसके बारे में परिजनों को भी कोई खबर नहीं है. व्यवसायी को गोली मारकर घायल करने के मामले की जांच के लिए एसपी स्वर्ण प्रभात ने एसआइटी का गठन किया है. हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता के नेतृत्व में गठित टीम में मीरगंज पुलिस इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह, थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी तथा टेक्निकल टीम को शामिल किया गया है. एसआइटी ने घटना की छानबीन शुरू करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें