Gpalganj News : सम्मेलन में भाजपा के बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता होंगे शामिल
राजग के सम्मेलन की तैयारी को लेकर चैनपट्टी कार्यालय पर जिला भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप कुमार गिरि की अध्यक्षता में सांगठनिक बैठक हुई. इस बैठक में सारण प्रभारी संतोष रंजन ने कहा कि 22 जनवरी को कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी रहेंगे और इसको लेकर भाजपा के बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता जरूर उपस्थित रहेंगे.
गोपालगंज. 22 जनवरी को राजग के सम्मेलन की तैयारी को लेकर चैनपट्टी कार्यालय पर जिला भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप कुमार गिरि की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण सांगठनिक बैठक हुई. इस बैठक में प्रदेश मंत्री व सारण के प्रभारी संतोष रंजन उपस्थित रहे. सारण प्रभारी संतोष रंजन ने कहा कि कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी रहेंगे और इसको लेकर भाजपा के बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता जरूर उपस्थित रहेंगे. महीने के आखिरी रविवार को मन की बात होती है, लेकिन 19 जनवरी को विशेष मन की बात होगी. इसकी चिंता जरूर करनी होगी और सभी बूथों पर हो यह सुनिश्चित होना चाहिए. संतोष रंजन राय ने भाजपा के महिला कार्यकर्ताओं से भी कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की. बैठक में बरौली विधायक रामप्रवेश राय ने कहा कि यह चुनावी बेला में एनडीए का पहला सम्मेलन है. जिलाध्यक्ष संदीप कुमार गिरि ने कहा कि हम सभी पार्टी के पदाधिकारी मंडल के अध्यक्ष और बूथ स्तर के कार्यकर्ता इस सम्मेलन को लेकर काफी उत्साहित हैं.
कार्यक्रम को भव्य बनाने की सौंपी जिम्मेदारी
कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी भी दी गयी. विधान पार्षद राजीव कुमार उर्फ गप्पू बाबू, विधायक कुसुम देवी, पूर्व विधायक विश्वनाथ बैठा, पूर्व जिलाध्यक्ष हरिनारायण सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सुबास सिंह तोमर, वरिष्ठ नेता मार्कण्डेय राय शर्मा, जिला महामंत्री राजू चौबे, दुर्गा राय, राजेश साहनी, उपाध्यक्ष रवि सिंह, जगदंबा राम, प्रमोद गुप्ता, राजू कुशवाहा, विनय यादव भाजपा मीडिया प्रभारी रितेश सिंह, चंद्रमोहन पांडेय, मनीष कुमार गुप्ता, अनुज सिंह, राजेश वर्णवाल भरत सिंह, ओमप्रकाश राय भुट्टो, सुनीता सिंह,ममता शर्मा, चंद्रेश सिंह, चंदन तिवारी, शिवनाथ कुशवाहा, लखन तिवारी, अखिलेश श्रीवास्तव, दीपक कुमार दीपू, आदित्य सिन्हा, अवधेश श्रीवास्तव, पिंटू श्रीवास्तव आदि को जिम्मेदारी सौंपी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है