दहकते सूर्यदेव ने लगाया अघोषित कर्फ्यू, हीट वेव से बढ़ी बेचैनी
मौसम का मिजाज लगातार चौथे दिन भी चढ़ा रहा. धूप की वजह से पारा लगातार 43 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहा. सोमवार को बदली छाने के बाद लोगों को राहत जरूर मिली. इससे तापमान में भी हल्की गिरावट देखने को मिली और अधिकतम तापमान 43.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
गोपालगंज. मौसम का मिजाज लगातार चौथे दिन भी चढ़ा रहा. धूप की वजह से पारा लगातार 43 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहा. सोमवार को बदली छाने के बाद लोगों को राहत जरूर मिली. इससे तापमान में भी हल्की गिरावट देखने को मिली और अधिकतम तापमान 43.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह सामान्य से करीब 3.1 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. हवा भी 33.6 किमी की रफ्तार से चलती रही. वहीं, दिन भर धूल भरी हवा के कारण आसमान में बादलों जैसा नजारा दिखा. धूल भरी हवाओं के कारण हाइवे पर हजियापुर से बंजारी तक लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा. निर्माण के कारण यहां धूल लगातार उड़ रही है. वहीं धूप के कारण लोगों में बेचैनी दिखी. दोपहर में शहर से लेकर ग्रामीण इलाके में भी सन्नाटा जैसा नजारा था. उधर, मौसम विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें, तो यह सामान्य से करीब तीन डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. सुबह और शाम की ह्यूमिडिटी भी 20-30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रही, जिससे लोगाें को धूप की तपिश ज्यादा महसूस हुई. दोपहर से ही बादलों ने आसपास पर डेरा जमाना शुरू कर दिया, जिसके बाद लोगों को बढ़ रहे तापमान से कुछ राहत जरूर मिली. लेकिन कड़ी धूप के कारण शाम का तापमान ऊपर आने लगा है और सोमवार को यह 29.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. तीखी धूप और गर्म हवा से पारा 44 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार औसतन 42-43 डिग्री सेल्सियस पारा मई में होता है. पारे में लगातार हो रही बढ़ोतरी से आगे का मौसम भी गर्म रहने के आसार हैं. अप्रैल के तीसरे सप्ताह बीतने के बाद से मौसम ने ऐसी करवट ली है कि हर कोई बेचैन हो गया है. दिन में गर्म हवाएं चल रही हैं. तापमान में भी बढ़ोतरी जारी है. मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय बताया कि अगले पांच दिन तक हीट वेव का यलो अलर्ट जारी किया गया है. अगले पांच दिन तक दिन और रात दोनों गर्म रहेंगे. फिलहाल राहत के आसार नहीं दिख रहे हैं. इस बीच तापमान में भी बढ़ोतरी के आसार हैं. गर्म हवा 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी.