जादाेपुर में गंडक नदी से शराब से भरी नाव जब्त, तस्कर फरार

शराब तस्करों के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. जादोपुर थाने की पुलिस ने मंगलवार की रात रामपुर टेंगराही के दियारा इलाके में गंडक नदी में शराब से भरी नाव को जब्त कर लिया. हालांकि पुलिस की इस कार्रवाई में शराब के तस्कर फरार हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | July 3, 2024 10:32 PM

गोपालगंज. शराब तस्करों के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. जादोपुर थाने की पुलिस ने मंगलवार की रात रामपुर टेंगराही के दियारा इलाके में गंडक नदी में शराब से भरी नाव को जब्त कर लिया. हालांकि पुलिस की इस कार्रवाई में शराब के तस्कर फरार हो गये. जांच करने पर नाव से 432 लीटर बंटी बबली देसी शराब बरामद हुई. थानाध्यक्ष पिंटू कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी है. उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है. आवश्यक कार्रवाई के बाद शराब को विनष्ट किया जायेगा. फरार तस्कर की गिरफ्तारी के लिए दियारा इलाके में छापेमारी की जा रही है. कुचायकोट संवाददाता के अनुसार स्थानीय पुलिस ने शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि कुचायकोट पुलिस माधोमठ गांव के सामने वहन जांच कर रही थी. इसी क्रम में एक बाइक पर तीन लोग आते हुए दिखे. बाइक को रोककर तलाशी ली गयी. तलाशी के दौरान 100 पीस उत्तर प्रदेश निर्मित बंटी बबली देसी शराब बाइक से बरामद की गयी. पुलिस ने तुरंत थावे थाना के इंदरवा रफी गांव के रिजवान अली, स्थानीय थाना क्षेत्र के हेमबरदाहा गांव के राकेश कुमार तथा माधोमठ गांव के ईश्वर कुमार को गिरफ्तार कर लिया. इस कार्रवाई में पुलिस ने बाइक भी जब्त कर ली. विजयीपुर संवाददाता ने बताया कि शराब की विशेष छापेमारी में निकली विजयीपुर पुलिस ने मंगलवार की रात्रि मठिया मोड़ के समीप से एक बोरा देसी शराब बरामद की. बताया जाता है कि पुलिस गश्त करती हुई मझवलिया बाजार की तरफ जा रही थी कि इसी बीच सामने से आ रहा बाइक चालक पुलिस की गाड़ी को देखकर बाइक पर लदी बोरी को फेंक कर अंधेरे का लाभ उठा कर भाग गया. पुलिस ने जब बोरी की तलाशी ली, तो उसमें एक- एक लीटर की 98 पीस देसी चुलाई शराब बरामद हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version