गंडक नदी से शराब से भरी नाव जब्त

पुलिस ने शराब धंधेबाजों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर बेतिया और यूपी के शराब माफिया समेत 23 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन धंधेबाजों के पास से लाखों की देशी और विदेशी शराब बरामद की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2024 10:21 PM

गोपालगंज. पुलिस ने शराब धंधेबाजों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर बेतिया और यूपी के शराब माफिया समेत 23 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन धंधेबाजों के पास से लाखों की देशी और विदेशी शराब बरामद किया गया है. पुलिस की ताबड़तोड़ चल रही कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि यह अभियान जिलेभर में जारी रहेगा. पुलिस कार्यालय से जारी रिपोर्ट के अनुसार जादोपुर थानाध्यक्ष पिंटू कुमार के नेतृत्व में गंडक नदी में छापेमारी की गयी. छापेमारी में यूपी से नदी के रास्ते नाव पर आ रही लाखों की शराब को रामपुर टेंगराही दियारे से बरामद की. वहीं, पुलिस ने शराब के दो माफियाओं को गिरफ्तार किया. इनमें बेतिया जिले के नौतन थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव के निवासी अमर यादव का पुत्र शराब माफिया सतेंद्र कुमार यादव भी शामिल है. सतेंद्र यादव पर शराब तस्करी के कई मामले दर्ज हैं. वहीं, दूसरी कार्रवाई में हथुआ थाने के रतन चक के समीप वाहन जांच के दौरान एक स्कूटी की डिक्की व थैले में छुपा कर लाये जा रहे 51 लीटर विदेशी शराब के साथ महिला सहित दो शराब तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इनमें सारण जिले के दाऊद पुर थाने के जैतपुर गांव के निवासी मनोज कुमार तिवारी के पुत्र अभिषेक कुमार तिवारी व यूपी के देवरिया जिले के श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के रामपुर चौहान गांव के निवासी दीपक विसास के पत्नी सरस्वती देवनाथ शामिल है. जिलेभर में की गयी कार्रवाई में आठ शराब माफिया व धंधेबाज के अलावा 15 शराबी गिरफ्तार कर जेल भेजे गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version