गंडक नदी के रास्ते आ रही देशी शराब की खेप के साथ नाव जब्त, तस्कर फरार

जादोपुर थाने की पुलिस ने गुरुवार की रात जादोपुर थाने के मेहदिया गंडक नदी से गुप्त सूचना पर नाव से आ रही शराब की खेप को जब्त कर लिया. पुलिस से घिरा देख तस्कर पानी में कूद कर भागने में सफल हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | August 16, 2024 10:27 PM

गोपालगंज. जादोपुर थाने की पुलिस ने गुरुवार की रात जादोपुर थाने के मेहदिया गंडक नदी से गुप्त सूचना पर नाव से आ रही शराब की खेप को जब्त कर लिया. पुलिस से घिरा देख तस्कर पानी में कूद कर भागने में सफल हो गये. जब्त नाव से 432 लीटर देसी शराब को बरामद किया. वहीं दूसरी कार्यवाही के दौरान उचकागांव थाने के पुलिस ने दहिभता गांव से 135 लीटर देशी शराब को बरामद किया गया. वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शराब बरामदगी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है, पुलिस के द्वारा शराब तस्कर की पहचान कर ली गयी है. उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार इलाके में छापेमारी की जा रही है. भोरे संवाददाता के अनुसार पुलिस ने थाना क्षेत्र के जगतौली ओपी के पास कार्रवाई करते हुए यूपी से शराब लेकर आ रहे दो तस्करों में से एक को पकड़ लिया. उसके पास से 225 बोतल देसी शराब बरामद की गयी. वहीं दूसरा तस्कर फरार होने में कामयाब हो गया. कार्रवाई के दौरान तस्करों की बाइक भी जब्त कर ली गयी. गिरफ्तार तस्कर राजपुर झांकी गांव के राहुल कुमार हैं. विजयीपुर संवाददाता के अनुसार पुलिस ने 92 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ एक बाइक को गुरुवार की शाम समहुती गांव के पास से जब्त कर लिया. समहुती गांव के समीप पुलिस गाड़ी को देख दोनों बोरी एवं बाइक छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने जब बोरी की तलाशी ली तो बोरी में बांध कर रखी 92 लीटर देसी चुलाई शराब मिली. वहीं पुलिस की इस कार्रवाई से धंधेबाजों में हड़कंप है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version