डॉक्टर के चेंबर में मिली पंखे पर झूलती मिली कंपाउंडर की लाश, आत्महत्या या साजिश, जांच में जुटी पुलिस
शहर के आंबेडकर चौक के पास एक निजी क्लिनिक में डॉक्टर के चेंबर में कंपाउंडर का संदिग्ध स्थिति में शव मिला. चिकित्सक के चेंबर में शव पंखे से लटका हुआ था.
गोपालगंज. शहर के आंबेडकर चौक के पास एक निजी क्लिनिक में डॉक्टर के चेंबर में कंपाउंडर का संदिग्ध स्थिति में शव मिला. चिकित्सक के चेंबर में शव पंखे से लटका हुआ था. शुक्रवार की सुबह पुलिस ने फॉरेंसिक जांच कराने के बाद शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के चैनपट्टी गांव निवासी शिवपूजन मांझी के पुत्र ईश्वर कुमार मांझी के रूप में की गयी. पुलिस इस मामले में हत्या की साजिश और आत्महत्या दोनों बिंदु पर जांच कर रही है. हालांकि परिजनों की ओर से शाम तक लिखित शिकायत नहीं की गयी थी. बताया जाता है कि ईश्वर कुमार मांझी आंबेडकर चौक के पास प्रदीप केडिया के निजी क्लिनिक में काम करीब 15 साल से काम करता था. दवा दुकान के स्टाफ और कंपाउंडर के रूप में कार्यरत ईश्वर कुमार मांझी का गुरुवार की देर रात शव डॉक्टर के चेंबर में पाया गया. वहीं मृतक के भाई बाबू लाल ने बताया कि देर रात दवा दुकानदार ने मेरे बड़े भाई के मोबाइल पर फोन किया और बताया कि ईश्वर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलने के बाद हम लोग मौके पर पहुंचे, जहां उसका शव फर्श पर लिटाया हुआ मिला. इसके बाद इसकी सूचना तत्काल डायल-112 और नगर थाने को दी गयी. दवा दुकानदार प्रदीप केडिया ने बताया कि ईश्वर कुमार मांझी कुछ दिनों से काफी परेशान था और कह रहा था कि कोई उसको बार-बार फोन कर धमकी दे रहा है. मृतक के भाई ने बताया कि जब वह परेशान था, तब दवा दुकानदार ने हम लोगों को फोन भी नहीं किया, ताकि हम लोग पहुंच कर उसे समझा-बुझा सकें. उन्होंने कहा कि उसने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि मौत के पीछे गहरी साजिश रची गयी है. पुलिस के मुताबिक मृतक की गर्दन पर रस्सी का निशान मिला है, जिससे प्रथम दृष्टया स्पष्ट हो रहा है कि हैंगिंग गला दबने की वजह से मौत हुई है, पुलिस इस पूरे मामले में जांच कर रही है. बाहर से आने के बाद से था परेशान दवा दुकानदार प्रदीप केडिया ने बताया कि वह रात को कहीं से आया था. काफी परेशान था और डॉक्टर के चेंबर में जाकर बैठा था. इसके बाद मुझे बुलाया. मैं उसके पास गया, तो उसने बताया कि कोई उसको परेशान कर रहा है. मोबाइल पर बार-बार फोन कर रहा है. इसके बाद मैंने उसका मोबाइल ले लिया और कहा कि तुम आराम करो. इसके बाद वह चैंबर में सो गया. इसी बीच एक व्यक्ति उसे लगातार फोन कर रहा था, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया. जब उसकी पत्नी का फोन आया, तब मैं उसकी पत्नी से बात कराने चेंबर में गया, तो देखा कि उसका शव पंखे से लटका हुआ था. इसके बाद मैंने उसकी पत्नी को बताया और शव को फंदे से नीचे उतारा. वहीं नगर थाने के थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर ओमप्रकाश चौहान ने जांच की. जांच के बाद कहा कि पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. हत्या की साजिश है या आत्महत्या, दोनों बिंदु पर जांच चल रही है. एफएसएल टीम भी जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी. मेडिकल बोर्ड का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आयेगा, उसके बाद स्पष्ट हो पायेगा कि मौत कैसे हुई. मौत की वजह क्या रही, इसकी जांच के लिए पुलिस ने टेक्निकल टीम की मदद ली है. पुलिस जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा कर लेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है