14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंडक में डूबने से लापता युवक का शव बरामद, मचा चीत्कार

महम्मदपुर थाने के बांसघाट मसूरिया गांव के 18 वर्षीय युवक तौसिक राजा का शव सोमवार की सुबह गंडक नदी के महारानी घाट से बरामद किया गया. सुबह में नदी की तरफ गये लोगों ने तौसिक का शव देखने के बाद परिजनों को जानकारी दी.

बैकुंठपुर. महम्मदपुर थाने के बांसघाट मसूरिया गांव के 18 वर्षीय युवक तौसिक राजा का शव सोमवार की सुबह गंडक नदी के महारानी घाट से बरामद किया गया. सुबह में नदी की तरफ गये लोगों ने तौसिक का शव देखने के बाद परिजनों को जानकारी दी. बांसघाट मसूरिया गांव की इद्रीश मियां के पुत्र तौसिक राजा शनिवार की देर शाम शौच करने के लिए महारानी घाट की तरफ गया था. वापस लौटने के दौरान संतुलन बिगड़ने के कारण तौसिक गंडक नदी की तेज धार में बह गया. ग्रामीणों एवं परिजनों की सूचना पर अंचल पदाधिकारी गौतम प्रसाद सिंह एवं थानाध्यक्ष अमित कुमार ने एनडीआरएफ की टीम को सूचना दी. सूचना मिलते ही रविवार की सुबह एनडीआरएफ की टीम महारानी घाट पहुंच गयी. पूरे दिन गंडक नदी में सर्च अभियान चलाया गया. लेकिन तौसिक राजा को बरामद करने में टीम को सफलता नहीं मिली. सोमवार की सुबह गंडक नदी में युवक का शव तैरता हुआ दिखाई दिया. सूचना मिलते ही गंडक नदी के महारानी घाट पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. बेटे का शव देखकर माता-पिता दहाड़ मारकर रो रहे थे. शव बरामद होने की सूचना मिलते ही थानेदार पुलिस बल के साथ महारानी घाट पहुंचे. उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया. पुलिस ने दोपहर में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचते ही परिजनों में एक बार फिर कोहराम मच गया. बेटे तौसिक राजा की मौत की खबर सुनते ही मां रजिया खातून बेहोश हो गयी. पिता इदरीश मियां अचानक हुए हादसे से गमगीन थे. मृत बेटे को देखकर वे कुछ भी बोल पाने की स्थिति में नहीं थे. बड़े भाई समीउल्लाह अंसारी महारानी घाट पर बिलख रहे थे. छोटे भाई गुलाब अंसारी बड़े भाई की मौत के गम में डूबा था. अन्य परिजन दहाड़ मारकर रो रहे थे. परिजनों की चीख-पुकार से बांसघाट मसूरिया गांव गमगीन हो गया था. स्थानीय लोग मृत युवक के परिजनों को सांत्वना दे रहे थे. लेकिन सांत्वना दे रहे लोगों का कलेजा भी परिजनों की चीख-पुकार से फट रहा था. घटना से आहत बांसघाट मसूरिया गांव के कई घरों में सोमवार की सुबह चूल्हा नहीं जल सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें