16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांझा और बरौली के सभी बूथों के लिए हुई ब्रीफिंग

विधानसभा क्षेत्र बरौली के सभी तीन सौ बूथों के लिए प्रखंड के हाइस्कूल बरौली में बनाये गये डिस्पैच सेंटर पर ब्रीफिंग हुई. इस दौरान सभी बूथों के मतदान अधिकारी एवं पुलिसकर्मी अपनी पार्टियों से मिले तथा थैला और बोर्ड प्राप्त किया.

बरौली. विधानसभा क्षेत्र बरौली के सभी तीन सौ बूथों के लिए प्रखंड के हाइस्कूल बरौली में बनाये गये डिस्पैच सेंटर पर ब्रीफिंग हुई. इस दौरान सभी बूथों के मतदान अधिकारी एवं पुलिसकर्मी अपनी पार्टियों से मिले तथा थैला और बोर्ड प्राप्त किया. ब्रीफिंग में होने वाली भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा शहर की अधिकतर सड़कों को वन वे बनाया गया था. वहीं कई सड़कों पर गाड़ियों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहा. ब्रीफिंग के लिए मांझा प्रखंड के बूथ संख्या एक से 152 तक हाइस्कूल में व्यवस्था की गयी थी जबकि बरौली प्रखंड के बूथ संख्या 153 से 300 तक मिडिल स्कूल में व्यवस्था की गयी थी. दोनों स्कूलों में पहुंचने वाली भीड़ को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर शहर के आवागमन को ठीक रखने तथा मतदान कर्मियों को असुविधा नहीं हो इसके लिए शहर की प्रमुख सड़कों को वन वे करते हुए ट्रैफिक को दूसरी ओर से निकलने की व्यवस्था की गयी थी. सरफरा-सीवान पथ पर होंडा एजेंसी के पास ड्रॉप गेट लगाकर बढ़ेया की ओर से आने तथा सीवान की ओर वाली गाड़ियों को बरौली बाजार होकर रतनसराय निकाला जा रहा था. वहीं बाजार में भीड़ न लगे इसके लिए पुलिस की गाड़ियां लगातार गश्त कर रही थी. सिसई तथा कोटवां की ओर से निकलकर थाना चौक पर आने वाली सड़क पर ड्रॉप गेट लगाकर बड़ी गाड़ियों के लिए बंद कर दिया गया था तथा थाना चौक से बाजार जाने वाली सड़क को भी बड़ी गाड़ियों के लिए बंद कर दिया गया था. मतदान कर्मियों को असुविधा न हो इसके लिए न्यू हाइट्स स्कूल में गाड़ियों के पार्किंग की व्यवस्था है. बड़ी गाड़ियों के लिए शहर से बाहर प्रेमनगर आश्रम के मैदान में व्यवस्था है. थाना चौक से केवल प्रशासनिक गाड़ियां गुजरती रहीं. यह व्यवस्था शुक्रवार तक जारी रहेगी तथा मतदानकर्मी शाम में अपने-अपने बूथों के लिए निकलेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें