Loading election data...

अयोध्या से लौट रही गोपालगंज के श्रद्धालुओं से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, नौ घायल

गोपालगंज. अयोध्या में भगवान श्रीराम का दर्शन कर लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गयी, जबकि नौ लोग जख्मी हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | June 30, 2024 10:09 PM

गोपालगंज. अयोध्या में भगवान श्रीराम का दर्शन कर लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गयी, जबकि नौ लोग जख्मी हो गये. बाइक सवार को बचाने में यह हादसा रविवार को दिन में कुशीनगर जिला के हाटा थाना क्षेत्र के पैकौली गांव के सामने हुआ. बताया जाता है कि गोपालगंज के खरहरवा से श्रद्धालु अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि का दर्शन कर वापस लौट रहे थे. तभी हाटा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव के सामने नेशनल हाईवे- 27 पर अचानक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पोल से टकरा गयी. टक्कर होते ही श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों की मदद से सभी घायलों को बस से बाहर निकाल कर हाटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भिजवाया गया. बस दुर्घटना में जिनकी मौत हुई, उनकी पहचान खरहरवा निवासी 45 वर्षीय पंकज कुमार के रूप में हुई. मौके पर पहुंची एनएचआइ की टीम ने क्रेन से बस को हटाकर हाइवे को साफ कर आवागमन शुरू कराया, जबकि मृतक पंकज के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया. वहीं, हादसे में 9 लोग घायल हैं जिसमें पांच की हालत गंभीर बतायी जा रही है. जिनको गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है. घायलों में भवानीगंज के शेखर के पुत्र अभिराज कुमार, खरहरवा के संत सिंह के पुत्र विशाल कुमार, रमेश राय के पुत्र संजीव सिंह, पंकज कुमार के पुत्र विश्वनाथ, अशोक सिंह के पुत्र राघव सिंह पंकज कुमार की पत्नी मीरा देवी, दीनानाथ सिंह की पत्नी बिंदा देवी और इंदु देवी शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version