अपराधियों ने बिजनेसमैन को खजुरहां में मारी गोली, गंभीर हालत में गोरखपुर रेफर

भोरे थाना क्षेत्र के खजुरहां गांव में शुक्रवार काे बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने दुबई के बिजनेसमैन अरविंद कुमार सिंह को गोली मार दी. सिर के पास गोली लगने से हालत गंभीर बताते हुए भोरे रेफरल अस्पताल के डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया है.

By Prabhat Khabar Print | June 28, 2024 10:05 PM

भोरे. भोरे थाना क्षेत्र के खजुरहां गांव में शुक्रवार काे बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने दुबई के बिजनेसमैन अरविंद कुमार सिंह को गोली मार दी. सिर के पास गोली लगने से हालत गंभीर बताते हुए भोरे रेफरल अस्पताल के डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया है. घायल बिजनेसमैन भोरे के चर्चित उद्योगपति स्व. रामाश्रय सिंह के रिश्तेदार हैं. उनकी पहचान भोरे थाने के नोनिया छापर गांव के तुलसी सिंह के 40 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार सिंह के रूप में की गयी. घटना की वजह आपसी विवाद बताया गया है. घटना के बाद हथुआ डीएसपी आनंद मोहन गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. वहीं एहतियात के तौर पर वज्र वाहन के साथ कई थानों की पुलिस को घटनास्थल पर बुला लिया गया है. बताया जाता है कि अरविंद कुमार सिंह खजुरहां में स्थित आजाद गैरेज पर अपनी स्कॉर्पियो को ठीक करा रहे थे. इसी दौरान एक बाइक से तीन अपराधी पहुंचे और गाड़ी चला रहा युवक बाइक पर ही बैठा रहा. शेष दो ने नीचे उतर कर नजदीक से उनपर गोली चला दी. गोली की आवाज सुनकर लोग कुछ समझ पाते, तब तक अपराधी हुस्सेपुर की तरफ निकल गये. आसपास के लोग तत्काल उन्हें इलाज के लिए स्थानीय रेफर अस्पताल ले गये, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर रेफर कर दिया. घटना की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल और रेफरल अस्पताल पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. घायल अरविंद कुमार सिंह दुबई में बिजनेसमैन हैं, जहां उद्योगपति रामाश्रय सिंह के साथ साथ खुद जा कारोबार भी देखता था. वहीं घटनास्थल से पुलिस ने एक खोखा और एक कारतूस बरामद भी किया है. स्थिति को देखते हुए कटेया, विजयीपुर के साथ साथ अन्य थानों को भी बुला लिया गया है. वज्रवाहन के साथ पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है. एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता स्वयं भी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की. उन्होंने बताया कि शीघ्र ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. अरविंद कुमार सिंह भोरे के बड़े व्यवसायी रहे स्व. रामाश्रय सिंह कुशवाहा के चचेरे साला हैं. विदेश में रहकर वह अपनी निर्माण कंपनी चलाते हैं. 10 दिन पूर्व ही विदेश से वह आये हैं. बताया जाता है कि स्थानीय थाना क्षेत्र के नोनिया छापर गांव निवासी तुलसी सिंह के पुत्र अरविंद कुमार सिंह लंबे समय से दुबई में रह रहे थे, जहां उनका खुद का कारोबार है. इसके अलावा उनके चचेरी बहन सुनीता कुशवाहा के पति रामाश्रय सिंह का भी कारोबार दुबई में चल रहा था. वर्ष 2019 में रामाश्रय सिंह की हत्या होने के बाद उनका कारोबार उनके भतीजे अवधेश सिंह देख रहे थे. रिश्तेदार होने के कारण अरविंद कुमार सिंह भी उसकी देखरेख करते थे. उनका लगातार दुबई आना-जाना था. 10 दिन पहले ही वह दुबई से आये थे. एक रिश्तेदारी में जाने के क्रम में उनकी स्कॉर्पियो नीलगाय से टकरा गयी थी. इससे गाड़ी को काफी नुकसान पहुंचा था. इसी गाड़ी को बनवाने के लिए उन्होंने खजुरहां में स्थित आजाद मोटर गैरेज में दे रखा था. उसकी शुक्रवार को पेंटिंग हो रही थी. इस गाड़ी को देखने वे गैरेज पर गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version