गोपालगंज. बीपीएससी की परीक्षा में उलझाऊ सवालों का उत्तर देने में परीक्षार्थियों के पसीने छूट गये. अंत तक टेंशन बना रहा. कुछ छात्रों ने कहा कि काफी बेहतर परीक्षा गयी. देवरिया के आये अभिषेक कुमार ने कहा कि जिस प्रकार परीक्षा के प्रश्न आये, उससे लगता है कि कटअप कम ही जायेगा. उम्मीद है कि गुरु पूर्णिमा को हुई परीक्षा का रिजल्ट भी गुरु बना देगा. बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा आरटीइ 3.0 कड़ी निगरानी में कुल चार परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण हो गयी. परीक्षा में 2223 परीक्षार्थियों में 2003 परीक्षार्थी शामिल थे. 220 परीक्षार्थी गायब रहे. परीक्षा केद्रों पर कड़ी निगरानी की गयी. अधिकारी से लेकर कर्मी तक परीक्षा केंद्रों की जांच में जुटे रहे. जिले में शिक्षा विभाग वर्ग 9 से 10 अनुसूचित जातियों अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग वर्ग 6 से 10 की शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा कुल चार परीक्षा केंद्रों में हजियापुर रोड में एसएस बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, डीएवी उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड, मीरगंज साहू जैन बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय और साहू जैन प्लस टू उच्च विद्यालय मीरगंज में परीक्षा हुई. सीसीटीवी के अलावा वीडियोग्राफी भी करायी गयी. प्रशासन के अधिकारियों की नजर मुन्ना भाइयों पर टिकी हुई थी. इन केंद्रों के निरीक्षण के क्रम में सुचारु रूप से सारी व्यवस्था सुदृढ़ रखी गयी थी. पेपर के लीक होने की घटनाओं को देखते हुए डीएम मो महसूद आलम व एसपी स्वर्ण प्रभात खुद निगरानी में थे. एसडीओ डॉ प्रदीप कुमार हथुआ एसडीओ अभिषेक चंदन भी केंद्रों पर निरीक्षण करते रहे. इसके अलावा अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा व वरीय ट्रेजरी अफसर शशिकांत आर्य परीक्षा को लेकर अलर्ट रहे. डीएवी उच्च माध्यमिक विद्यालय में 600 अभ्यर्थियों में 74 अनुपस्थित रहे, 526 ने परीक्षा दी. एसएस बालिका उच्च विद्यालय जहां 600 अभ्यर्थियों में 43 अनुपस्थित रहे, वहीं 557 ने परीक्षा दी. वीएम इंटर कॉलेज में 600 अभ्यर्थियों में 182 गायब रहे, 418 ने परीक्षा दी. साहुजैन बालिका उच्च विद्यालय 456 में 38 गायब रहे, तो 418 ने परीक्षा दी. साहुजैन उच्च विद्यालय 567 परीक्षा दी, जिसमें 592 उपस्थित तथा 65 अनुपस्थित पाये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है