चांदी से भरी कार जब्त, तीन गिरफ्तार, इनकम टैक्स की टीम कर रही जांच

कुचायकोट थाने की पुलिस ने बलथरी चेक पोस्ट के पास वाहन जांच के दौरान एक कार से भारी मात्रा में चांदी के आभूषण बरामद किये हैं. इसकी कीमत 28 लाख रुपये आंकी गई है

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 10:22 PM

कुचायकोट. कुचायकोट थाने की पुलिस ने बलथरी चेक पोस्ट के पास वाहन जांच के दौरान एक कार से भारी मात्रा में चांदी के आभूषण बरामद किये हैं. इसकी कीमत 28 लाख रुपये आंकी गई है. मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है. आरोपित युवकों में दो गोरखपुर तथा एक मथुरा जिले का निवासी है. पुलिस बैकवर्ड-फॉरवर्ड लिंक तलाशने में लगी है. तस्करों में गोरखपुर के रमेश यादव, कृष्ण वर्मा और मथुरा के विक्रम सोनी शामिल हैं. पूछताछ में यह बात सामने आयी कि आभूषण कानपुर से सीवान ले जाया जा रहा था. जब्त आभूषण की इनकम टैक्स विभाग जांच कर र है. जांच पड़ताल के बाद वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. कुचायकोट के थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश से बिहार की ओर आ रही एक कार को रोककर जब उसकी तलाशी ली गयी तो 31.8 किलोग्राम चांदी के आभूषण को बरामद हुए. कार में तहखाना बनाकर आभूषण ले जाये जा रहे थे. पुलिस ने जांच-पड़ताल के लिए आयकर विभाग (इनकम टैक्स विभाग) को भी सूचना दी है. शनिवार की शाम में कुचायकोट पहुंची इनकम टैक्स विभाग की टीम ने जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों ने बताया कि आरोपितों ने संतोषजनक कागजात प्रस्तुत नहीं किये हैं. बलथरी चेकपोस्ट पर पहले भी कानपुर और आगरा निर्मित चांदी के आभूषणों जब्त हुए हैं. पुलिस रिपोर्ट के अनुसार पांच माह पूर्व भी 60 किलो चांदी केआभूषण जब्त किए गए थे. दिल्ली से आ रही एक बस से आभूषण को बरामद किया गया था. इस मामले में पुलिस ने आगरा और हाथरस निवासी दो युवकों को हिरासत में लिया था. दोनों यात्री आगरा आभूषण लेकर आ रहे थे और इसे छपरा पहुंचना था. इससे पूर्व 14 अक्टूबर को कुचायकोट पुलिस ने भठवां मोड़ के पास कार से 102.59 किलोग्राम चांदी के आभूषण जब्त किए थे. मामले में आगरा के तीन युवकों को हिरासत में लिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version