11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीआइ की टीम को मिले इनपुट, साक्ष्य को मिटाने में वरीय अधिकारियों की भी भूमिका

सीबीआइ की टीम कटेया थाने के हाजत में थर्ड डिग्री देकर मारे गये राजनाथ शर्मा हत्याकांड की गहनता से जांच कर रही है. सीबीआइ के ज्वाइंट डायरेक्टर राजीव रंजन के द्वारा क्राइम सीन पर जांच कर लौटने के बाद टीम के अधिकारी एक-एक एविडेंस को जुटा रहे हैं.

कटेया. सीबीआइ की टीम कटेया थाने के हाजत में थर्ड डिग्री देकर मारे गये राजनाथ शर्मा हत्याकांड की गहनता से जांच कर रही है. सीबीआइ के ज्वाइंट डायरेक्टर राजीव रंजन के द्वारा क्राइम सीन पर जांच कर लौटने के बाद टीम के अधिकारी एक-एक एविडेंस को जुटा रहे हैं. कटेया थाना के गार्ड रूम में ले जाकर उसे थर्ड डिग्री देने के बाद जब मौत हुई, तो शव को घुर्नाकुंड में जला दिया गया था. पुलिस के एक्सपर्ट अधिकारियों ने साक्ष्य को मिटा दिया. अब तीन साल के बाद उस साक्ष्य को रेस्टोर करने की बड़ी चुनौती से सीबीआइ जूझ रही है. ज्वाइंट डायरेक्टर की जांच के बाद कार्रवाई के जद में साक्ष्य को छुपाने वाले वरीय अधिकारी आ गये हैं. जानकार सूत्रों की मानें, तो चार-पांच अफसरों की गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है. इसको लेकर कटेया में खलबली मची हुई है. सीबीआइ कोर्ट को चार्जशीट सौंप चुकी है. इसमें हथुआ के तत्कालीन एसडीपीओ का नाम भी शामिल है. इस कांड को लेकर सीबीआइ डीजीपी से भी मंत्रणा कर चुकी है. सीबीआइ की जांच अब कांड में साक्ष्य को मिटाने वालाें तक पहुंच गयी है. इसमें थाने में तैनात कुछ चौकीदार, ड्राइवर से लेकर पुलिस के अधिकारी तक शामिल हैं. सीबीआइ के अधिकारी बारी-बारी से इन सभी से पूछताछ कर चुकी है. सभी ने अपने-अपने स्तर से अपने को बचने का कोशिश की है. अब जब राज खुलने लगा है, तो उनको अब कार्रवाई का डर भी सताने लगा है. कोरोना पूरे चरम पर था. छह जून 2021 को फुलवरिया थाना क्षेत्र के कंठी बथुआ गांव के रहने वाले आनंद शर्मा, जो पटना में लकड़ी का कारोबार करते थे. उनकी ससुराल कटेया थाने के बेइली में शादी समारोह में शामिल होने के लिए सीवान जिले के गोरेयाकोठी थाने के लधी नोनियाटोली गांव के राजनाथ शर्मा, जलपुरवा के संदीप यादव सरारी नोनियाटोली के मानवेंद्र कुमार महतो भी गये थे. आनंद शर्मा के जब ये लोग करीबी थे, ताे हत्या क्यों की. आनंद शर्मा की पत्नी की भूमिका को लेकर भी जांच चल रही है. कटेया थाना के बेइली गांव में सात जून की सुबह आनंद शर्मा की शव बरामद की गयी थी. उसकी हत्या गर्दन रेत कर किया गया था. मृतक की पत्नी रम्भा देवी के तहरीर पर राजनाथ शर्मा, संदीप यादव व मानवेन्द्र कुमार महतो को नामजद करते हुए पुलिस ने कटेया थाना के कांड संख्या 189/21 दर्ज की. कटेया पुलिस ने छापेमारी कर तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दो दिनों बाद शौच जाने के क्रम में एक अभियुक्त राजनाथ शर्मा चकमा देकर थाने से भाग जाने की प्राथमिकी कटेया थाने में चौकीदार परशुराम पासवान के तहरीर पर दर्ज कर ली थी. एक साल के बाद जब राजनाथ शर्मा का सूराग नहीं मिला तो हाइकोर्ट में रिट दाखिल किया. न्यायमर्ति चक्रधारी शरण सिंह की कोर्ट ने 11 फरवरी 2023 को इस कांड की जांच सीबीआइ को सौंपी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें