चांदी निकली नकली, मुजफ्फरपुर की आयकर टीम ने जांच के लिए भेजा पटना

पांच सितंबर को बलथरी पुलिस पोस्ट पर बरामद हुआ था 11 क्विटंल जेवर

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 9:49 PM

कुचायकोट. कुचायकोट थाने की पुलिस द्वारा बरामद चांदी के आभूषणों की जांच मुजफ्फरपुर से पहुंची आयकर विभाग की टीम ने की और इसे चांदी मानने से इंकार कर दिया है. आयकर टीम के आयुक्त उमेश कुमार व मूल्यांकन पदाधिकारी सुशील कुमार ने जांच के बाद चांदी को निकली बताया है. साथ ही इसकी जांच के लिए पटना भेजने की बात कही है. पुलिस का मानना है कि चांदी जैसा दिखने वाले आभूषण का वजन 11 क्विटंल है. बस से आभूषण बरामद करने के बाद पूछताछ की गयी. हिरासत में लिये गये तस्कर ने दावा करते हुए सभी आभूषण चांदी का बताया, जिसकी कीमत एक करोड़ रुपये आंकी गयी थी. पुलिस ने मामला टैक्स चोरी का मानते हुए जांच के लिए फॉरेंसिक टीम और आयकर विभाग की टीम को बुला लिया. आयकर टीम ने जांच करने के बाद जब्त आभूषण को चांदी मानने से इंकार कर दिया है. बताया जाता है कि बीते पांच सितंबर को कुचायकोट थाने की पुलिस ने बलथरी चेकपोस्ट के पास से मथुरा से बस में लायी जा रही चांदी के आभूषणों को बरामद किया था. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने चांदी के आभूषण की बरामदगी होने की खबर जांच टीम को दी. पुलिस ने शुरुआती जांच में ही आभूषण को चांदी मानने पर संदेह जताया था, लेकिन तस्कर ने पूछताछ में चांदी की बात कबूल करता रहा. पुलिस ने इसकी जांच करायी तो नकली चांदी होने का खुलासा हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version