10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते पहुंची करोड़ों की चरस, यूपी और बिहार के तीन तस्कर गिरफ्तार

गोपालगंज पुलिस ने पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते पहुंची करोड़ों की चरस (मादक पदार्थ) बरामद करते हुए यूपी-बिहार के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है.

कुचायकोट. गोपालगंज पुलिस ने पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते पहुंची करोड़ों की चरस (मादक पदार्थ) बरामद करते हुए यूपी-बिहार के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. कुचायकोट थाने की पुलिस ने बुधवार को माधोमठ के पास से एनएच-27 पर ये कार्रवाई की है. गिरफ्तार किये गये तस्करों के पास से 4.58 किलो चरस मिली है. जब्त की गयी चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत दो करोड़ आंकी गयी है. गिरफ्तार तस्करों में यूपी के दंपती के साथ तीनों का नेटवर्क अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैले होने की बात सामने आयी है. गिरफ्तार तस्करों में यूपी के देवरिया जिले के इसुरी सराय के राम तपस्या गोंड व उसकी पत्नी चमेली देवी तथा कुचायकोट थाना क्षेत्र के रामपुर माधो गांव के बबन यादव के पुत्र हरिशंकर यादव शामिल हैं. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि चरस तस्करों का नेटवर्क अंतरराष्ट्रीय बाजार से जुड़ा है. पुलिस की जांच में मादक पदार्थ पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते पहुंचने की बात सामने आयी है. पुलिस ने इस गिरोह में शामिल बड़े तस्करों के बैकवर्ड व फॉरवर्ड लिंक की जांच शुरू कर दी है. एसपी के अनुसार, पुलिस को इनपुट मिला था कि करोड़ों की चरस गोपालगंज पहुंचनेवाली है. इनपुट मिलने के बाद कुचायकोट के थानाध्यक्ष सुनील कुमार की टीम ने कोन्हवा माेड़ के पास बुधवार की सुबह सात बजे से ही जाल बिछाकर निगरानी में जुट गयी. इस बीच मुखबिरों ने सूचना दी कि तीन लोग बैग में ड्रग्स लेकर पैदल जा रहे हैं. उसके बाद माधोमठ के पास पुलिस ने घेराबंदी कर उनको रोका. रोकने के बाद उनके बैग की जांच की तो उसमें 500-500 ग्राम के नौ पैकेट मिला. जांच करने पर उसमें चरस मिली. पुलिस के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत दो करोड़ है. उसके बाद तत्काल कुचायकोट के सीओ को सूचना देकर बुलाया गया. नये कानून के तहत घटनास्थल पर विधिवत कार्रवाई की गयी. उसके साथ ही मजिस्ट्रेट के सामने चरस के साथ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में तस्करों ने सीवान के मैरवा में डिलीवरी देने ले जाने की बात कही है. डिलीवरी किसे देनी थी, उसकी जानकारी लेकर आगे के बैकवर्ड-फाॅरवर्ड लिंकेज को खंगाला जा रहा है. वहीं ड्रग्स तस्करों के इंटरनेशनल लिंकेज सामने आये हैं. रामपुर माधो गांव के रहने वाले हरिशंकर यादव का संबंध नेपाल से जुड़ा है. नेपाल के ड्रग्स धंधेबाज पाकिस्तान से बड़ी खेप मंगाकर सप्लाइ करा रहे थे. गोरखधंधे को ऑपरेट किया जा रहा था. इस नेटवर्क में कई बड़े लोगों के शामिल होने की बात सामने आयी है. पुलिस अब पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें