शेयर बाजार में रुपया दोगुना करने के नाम पर 46.5 लाख की ठगी
शेयर बाजार में रुपये दुगना करने तथा जमीन बैनामा करने के नाम पर विजयीपुर थाने के गंगा छापर गांव के संतोष कुमार राय से उन्हीं के पड़ोसी पवन सिंह, रामचंद्र सिंह, अनुज सिंह एवं गायत्री देवी ने कई बार में 46 लाख 39 हजार 349 रुपये की ठगी कर ली है.
विजयीपुर. शेयर बाजार में रुपये दुगना करने तथा जमीन बैनामा करने के नाम पर विजयीपुर थाने के गंगा छापर गांव के संतोष कुमार राय से उन्हीं के पड़ोसी पवन सिंह, रामचंद्र सिंह, अनुज सिंह एवं गायत्री देवी ने कई बार में 46 लाख 39 हजार 349 रुपये की ठगी कर ली है. संतोष कुमार राय ने स्थानीय थाने में धोखाधड़ी से रुपये लेने के आरोप में जालसाजी एवं धोखाधड़ी की प्राथमिकी करायी है. पीड़ित का कहना है कि पवन सिंह सहित सभी आरोपित पहले असम में रहकर रोजगार करते थे. इन लोगों ने विश्वास में लेकर रुपया दुगुना करने का लालच दिखाकर पहले मुझसे 17 लाख 32 हजार 846 रुपये लिये. फिर जब कुछ दिन बीता, तो 23 लाख 6 हजार 503 रुपये और इसी प्रकार क्रमशः ढाई लाख, डेढ़ लाख और 2 लाख रुपये लिये. बार-बार दोगुना करने का लालच देते और आश्वासन देते रहे. जब समय पर रुपया वापस नहीं लौटाये, तो दबाव बनाया गया. तब उन लोगों ने कहा कि शेयर बाजार में घाटा चल रहा है, चलिए और रुपये देकर जमीन पर बैनामा करा लीजिए. इस पर पुनः 12 लाख रुपये दिये गये और जब जमीन बैनामा कराने की बात हुई, तो मुकर गये और बार-बार कहने के बावजूद जमीन बैनामा नहीं कर रहे हैं और न रुपये लौटा रहे है. रुपया मांगने पर उल्टा सीधा और अभद्र व्यवहार करने पर उतारू हो जाते हैं. सभी रुपया खाते से खाते में स्थानांतरित किये गये हैं. पुलिस ने धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है