Loading election data...

Chhath Puja Samgri: छठ पूजा के सामग्रियों से पटा शहर व बाजार, इस बार टोकरी-सूप और फलों की प्राइज में वृद्धि

Chhath Puja Samgri: बिहार के शहर से लेकर गांव-कस्बों में भी छठ पूजा को लेकर शहर में जगह-जगह सेब, नारंगी, सिघाडा, नारियल, डाभ, नींबू, कच्चा हल्दी, अदरक, मूली, बद्धी, खाजा सहित अन्य सामान की बिक्री हो रही है.

By Radheshyam Kushwaha | November 5, 2024 11:09 AM

Chhath Puja Samgri: गोपालगंज. लोक आस्था के महापर्व को लेकर बाजारों की चहल-पहल बढ़ गयी है. शहर में छठ पूजा के सामान का बाजार सज चुका है. वहीं गांव-कस्बों में भी छठ पूजा को लेकर शहर में जगह-जगह सेब, नारंगी, सिघाडा, नारियल, डाभ, नींबू, कच्चा हल्दी, अदरक, मूली, बद्धी, खाजा सहित अन्य सामान की बिक्री हो रही है. वहीं चीनी, गुड़, केला, चावल, आटा, मैदा, शुद्ध घी सहित अन्य वस्तुओं के दुकानों पर खरीदारों का जमघट लगा हुआ था. शहर के मौनिया चौक से मेन रोड व डाकघर चौक से थाना चौक तक जाम की स्थिति बनी रही. प्रशासन की ओर से वाहनों के प्रतिबंध के बाद भी बाइक व साइकिल वालों के कारण जाम रहा. खरीदारी के लिए ग्राहकों की भीड़ भी उमड़ने लगी है.

टोकरी, सूप, चगेली की कीमत में वृद्धि

छठ पूजा को देखते हुए शहर में बांस के सामान में सूप, टोकरी, डगरा, चगेली आदि की बिक्री शुरू हो गयी है. बांस के टोकरी, सूप, चगेली, डगरी में छठ पूजन सामग्री रखकर अर्घ्य देने का विधान है. अब सक्षम लोग बांस की बजाय पीतल के सूप, चगेली का प्रयोग करने लगे हैं. बांस से तैयार टोकरी, सूप, डगरी की कीमत में इस वर्ष मामूली इजाफा देखा जा रहा है. बांस से पूजा सामग्री बनाने वाले शहर के विजय कुमार ने बताया कि बांस की कीमत में इजाफा से इससे निर्मित सामान पर मुनाफा में कमी आयी है.

Also Read: Bihar News: दिल्ली-पंजाब और गुजरात से खचाखच भरी आ रही ट्रेनें, बिहार आने वाली गाड़ियों का बुरा हाल

छठ पूजा सामग्री का रेट

  • पीतल का पात्र- 20 से लेकर 1000 रुपये तक ( पीस )
  • फल- केला 50 रुपये दर्जन
  • सेव 80 से दो सौ रुपये किलो
  • नारंगी 50 रुपये किलोग्राम
  • सुपारी 1000 रुपये किलोग्राम
  • साठी चावल, 20 रुपये पैकेट
  • सिंदूर, 400 रुपये किलो ग्राम, 10 रुपये भर
  • फूल -40 रुपये गेंदा का फूल, एक पीस
  • एक थाली – 151 रुपये
  • पान -30 रुपये में 25 पीस
  • गाय का घी- 800 रुपये किलोग्राम
  • शहद 200 ग्राम 130 रुपये
  • धूप, 140 रुपये किलोग्राम
  • सुथनी, 250 ग्राम, 30 रुपये
  • सूप- 40 से 150 रुपये
  • बड़ा वाला -नींबू, 20 रुपये पीस
  • पानी वाला नारियल, 40 रुपये पीस
  • अरता का पात, 20 रुपये में 25 पीस
  • बांस की बड़ी टोकरियां : 130 रुपये पीस
  • पीतल का एक लोटा 130 से लेकर 140 रुपये तक
  • मूली 40 रुपये किलोग्राम
  • अदरक 200 रुपये किलो ग्राम
  • हल्दी 100 रुपये किलो ग्राम
Exit mobile version