Snake News: बिहार में खतरनाक रसेल वाइपर ने बच्चे को डसा, सांप को लेकर भी अस्पताल पहुंचे परिजन
बिहार के गोपालगंज में खतरनाक रसेल वाइपर सांप ने एक बच्चे को डंस लिया. बच्चे की हालत नाजुक देखते हुए उसे पटना रेफर किया गया है.
Snake News: बिहार में रसेल वाइपर सांप इन दिनों काफी अधिक मिल रहे हैं. गोपालगंज में एक बच्चे को इस खतरनाक रसेल वाइपर ने डस लिया. बच्चे को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक इलाज के बाद बच्चे को पटना रेफर किया गया है. जानकारी है कि सांप का जहर शरीर में फैलने से बच्चे की स्थिति नाजुक हो चुकी है. वहीं रसेल वाइपर के डसने की खबर लगते ही अस्पताल में भीड़ लग गयी. बच्चे के परिजनों ने सांप को पकड़कर डिब्बे में बंद कर लिया था. सांप को लेकर भी वो अस्पताल पहुंच गए थे.
गोपालगंज में रसेल वाइपर ने बच्चे को डसा
गोपालगंज जिला के नगर थाना क्षेत्र के बसडीला गांव में शनिवार की रात को 10 वर्षीय एक बच्चे को जहरीले सांप ने पैर में डस लिया. इसके बाद किशोर अचेत हो गया. परिजनों की मदद से आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. पीड़ित बच्चा जादोपुर थाने विशुनपुर गांव निवासी मुन्ना सहनी पुत्र रितेश कुमार है. परिजनों ने बताया कि बच्चा अपने मामा के घर बसडीला गांव आया था, इसी दौरान शनिवार की रात उसके पैर में एक जहरीले सांप ने डस लिया, जिससे वह अचेत हो गया.
ALSO READ: VIDEO: भागलपुर में गंगा घाट पर दिखा खतरनाक रसेल वाइपर का जोड़ा, विषधर सांप को रेंगते देख भागे लोग
Also Read : आज कृष्ण जन्माष्टमी पर करें ये आरती, बरसेगी कान्हा की कृपा
सांप को डिब्बे में बंद करके अस्पताल लाए परिजन
वहीं, लोगों ने सांप को पकड़कर डिब्बे में बंद कर लिया. सांप और पीड़ित बच्चे को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. सांप को देखने के लिए सदर अस्पताल में लोगों की काफी भीड़ लग गयी, बाद में डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद अचेत किशोर को हालत नाजुक होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. परिजनों की चिंता बढ़ी हुई है.
कितना खतरनाक है रसेल वाइपर?
बता दें कि रसेल वाइपर एशिया का सबसे खतरनाक सांप माना जाता है. इसके काटने के बाद बचने की उम्मीद बेहद कम होती है. रसेल वाइपर सांप का जहर शरीर में जाते ही खून का थक्का जमा हो जाता है और इंसानों के ऑर्गन काम करना बंद करने लगता है. जिससे उसकी मौत हो जाती है. इन दिनों रसेल वाइपर के रेस्क्यू अधिक हो रहे हैं.
बिहार में कैसे बढ़े रसेल वाइपर?
रसेल वाइपर सांप पहले बिहार में बहुत कम दिखते थे. पिछले 10 वर्षों में इसकी संख्या में बेतहासा बढ़ोतरी हुई. नदी का जलस्तर बढने व बाढ़ आने पर भी ये सांप पानी के जरिए नदी किनारे बसे इलाकों में पहुंच जाते हैं. भागलपुर में भी आए दिन रसेल वाइपर सांप मिल रहे हैं. खासकर गंगा किनारे बसे घर-मकानों में ये अधिक मिल रहे हैं. ये सांप दिखने में अजगर जैसे लगते हैं लेकिन यही भूल लोगों को भारी पड़ती है. रसेल वाइपर अंडे नहीं देती, एकसाथ 40 से अधिक बच्चों को जन्म देती है.