चौकीदार संभाल रहे मुंशी का काम, पासपोर्ट और चरित्र सत्यापन में हो रही परेशानी

पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात की सख्ती के बावजूद थानों से चौकीदारों की ड्यूटी नहीं हटायी गयी है. अधिकतर थानों में आज भी चौकीदार ही कथित तौर पर मुंशी का काम संभाल रहे हैं

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 10:10 PM

गोपालगंज. पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात की सख्ती के बावजूद थानों से चौकीदारों की ड्यूटी नहीं हटायी गयी है. अधिकतर थानों में आज भी चौकीदार ही कथित तौर पर मुंशी का काम संभाल रहे हैं. जबकि, ऐसा भी नहीं है कि उन थानों में मुंशी की पोस्टिंग नहीं है. इस कारण चरित्र प्रमाण-पत्र और पासपोर्ट सत्यापन करानेवाले लोगों को परेशानी हो रही है. कई जगहों से भयादोहन की शिकायतें भी आने लगी है. इससे संबंधित एक मामले में नगर थाने में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एफआइआर इंस्पेक्टर के बयान पर दर्ज किया गया है. शनिवार को गोपालपुर निवासी एक व्यक्ति पुलिस अधीक्षक के पास थाने के चौकीदार बलिंद्र यादव की शिकायत लेकर पहुंचा, लेकिन अधीक्षक से मुलाकात नहीं होने पर लौट गया. नगर थाना क्षेत्र से भी अमन कुमार नाम का एक युवक चौकीदार की शिकायत लेकर पहुंचा, पर लौट गया. पुलिस अधीक्षक ने मामले को लेकर नाराजगी जतायी है और जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है. नगर थाने में तैनात चौकीदार बीरेंद्र यादव भी पहले मुंशी का काम संभालता था. चौकीदार पर भ्रष्टाचार का मामला आने के बाद पुलिस ने एफआइआर दर्ज की. जुलाई के पहली सप्ताह में केस दर्ज हुआ, लेकिन दो महीनों में उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पासपोर्ट सत्यापन करने के लिए पुलिस परेशान करे तो फोन करके शिकायत दर्ज करा सकते हैं. व्हाट्सएप पर भी एसएमएस के जरिये शिकायत भेज सकते हैं. पुलिस ने पासपोर्ट सत्यापन में पारदर्शिता लाने और आवेदकों को थाना में अनावश्यक परेशान करने या अन्य समस्याओं के निदान के लिए हेल्पलाइन व्हाट्सएप नंबर 9470092879 जारी किया है. एसपी ने जिलेवासियों अपील करते हुए कहा कि किसी भी थाने में पासपोर्ट के सत्यापन में पुलिस परेशान करती है, तो तत्काल शिकायत करें, पुलिस तत्काल संज्ञान लेकर कार्रवाई करेगी. ———————————————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version