गोपालगंज. देश की सबसे बड़ी परीक्षा में शामिल नीट यूजी 2024 में बसडीला में स्थित सीबीएसइ स्कूल के केंद्र से गिरफ्तार साॅल्वर सदस्य की जमानत देने से प्रभारी सीजेएम शैलेंद्र राय के कोर्ट ने इंकार कर दिया. कोर्ट ने जमानत के बिंदु पर सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष की दलीलों को सुनने के बाद जमानत अर्जी को खारिज कर दिया. सीजेएम कोर्ट में जिला अभियोजन पदाधिकारी ओम प्रकाश सिन्हा ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि गत पांच मई को आयोजित नीट की परीक्षा के दौरान बसडीला में स्थित सीबीएसइ परीक्षा केंद्र राजस्थान के बाडमेर जिले के कुडला थाना क्षेत्र के रिको निवासी सुंरग कुमार के पुत्र सतीश कुमार को गिरफ्तार किया गया, जो दूसरे परीक्षार्थी के बदले डमी कैंडिडेट के रूप में एग्जाम दे रहा था. गिरफ्तार युवक सॉल्वर गैंग का सदस्य था. पुलिस ने उससे पूछताछ की, तो बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ. पुलिस अभी बिहार से लेकर राजस्थान तक सॉल्वर गैंग को खंगालने में जुटी है. ऐसे में जमानत देना ठीक नहीं होगा. वहीं कोर्ट को बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने नासमझी में गलती करने की बात कह कर जमानत की अपील की. इस अपील पर न्यायालय ने जमानत देने इंकार कर दिया. मालूम हो कि सीबीएसइ परीक्षा सेंटर की प्रिंसिपल पिंकी कुमारी की तहरीर पर नगर थाने में एफआइआर दर्ज करायी गयी थी. पुलिस अब सॉल्वर गैंग से जुड़े सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. गोपालगंज में कुल छह केंद्रों पर नीट यूजी-2024 का आयोजन किया गया था, जिसमें 3 हजार 328 परीक्षार्थी शामिल हुए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है