बड़ा कोइरौली में जमीन विवाद में झड़प, सात घायल
हथुआ थाने के बड़ा कोइरौली गांव में शनिवार की सुबह जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर से हुई मारपीट में एक ही परिवार की महिला सहित सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
गोपालगंज. हथुआ थाने के बड़ा कोइरौली गांव में शनिवार की सुबह जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर से हुई मारपीट में एक ही परिवार की महिला सहित सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जाता है कि हथुआ थाने के बड़ा कोइरौली गांव के निवासी महत्मा सिंह और रामबचन सिंह के बीच खेत की जमीन का विवाद चल रहा था. इसी दौरान शनिवार की सुबह दोनों पक्षों के बीच कहा-सुनी होने के बाद मारपीट होने लगी, जिसमें महत्मा सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना मिलने के बाद खेत में पहुंचे पंकज सिंह, प्रमोद सिंह, उपेंद्र सिंह व महिला मल्टी देवी, गुंजन देवी और पासपति देवी को ईंट-पत्थर व लाठी-डंउे से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. सभी घायलों को हथुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद सभी सदर अस्पताल के रेफर कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि मारपीट की सूचना प्राप्त हुई है, लेकिन पीड़ित के द्वारा अभी तक आवेदन नही मिला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है