21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहत बनकर बरसे बादल, नम हवाओं ने गिराया पारा

प्रचंड गर्मी झेल रहे लोगों को गुरुवार की सुबह आयी बौछार राहत बनकर बरसी. सुबह 45 मिनट की बारिश में 31 एमएम बारिश दर्ज की गयी.

गोपालगंज. प्रचंड गर्मी झेल रहे लोगों को गुरुवार की सुबह आयी बौछार राहत बनकर बरसी. सुबह 45 मिनट की बारिश में 31 एमएम बारिश दर्ज की गयी. जून की औसत बारिश 172.80 एमएम है. खेतों को संजीवनी मिल गयी है. वहीं किसान अब खेतों में खरीफ की तैयारी में जुट गये. उध,र जिले के कई इलाकों में बारिश के बाद सुबह चलीं नम हवा और दिन में बादलों की आवाजाही से मौसम का मिजाज बदल गया है. धूप का असर भी कम रहा. अधिकतम में मामूली, जबकि न्यूनतम तापमान में 6.4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी. इस कारण पिछले कई दिनों से गर्मी से बेचैन लोगों ने राहत महसूस की. दिन में भी बादलों की आवाजाही बनी रही. देर शाम तक उमस की स्थिति बनी रही. रात में बहुत राहत, तो नहीं मिली, लेकिन लोगों को अब माॅनसून के आने का भरोसा जगा है. मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि अब अधिकतम तापमान अगले एक सप्ताह तक 37-38 डिग्री के बीच रहेगा. वहीं रात का पारा 28 डिग्री के आसपास रहने के आसार हैं. दिन में बादलों की आवाजाही के कारण पारा नीचे रहेगा. जहां तक तापमान में कमी की बात है, तो बुधवार को अधिकतम तापमान 43.9 डिग्री रहा. जो गुरुवार को 6.4 डिग्री घटकर 37.5 डिग्री पर आ गया. वहीं रात का पारा 29.8 डिग्री से 2.3 डिग्री गिरकर 27.5 डिग्री पर आ गया. उधर, आर्द्रता 58 प्रतिशत, तो पुरवा हवा 10.2 किमी की रफ्तार से चली. गुरुवार की सुबह को आयी बारिश से अब मौसम में कुछ बदलाव आया है. दिन तो दिन, रात को भी दिन की जितनी ही गर्मी पड़ रही थी. अमूमन रात को मौसम ठंडा होता है, लेकिन इस समय रात 3 बजे से सुबह 7 बजे के बीच 31 डिग्री तक तापमान रह रहा था. रात में दिन जैसी गर्मी, बिजली कटौती और ज्यादातर लोगों के पास एसी, कूलर नहीं होने से रात को लोगों की नींद पूरी नहीं हो पा रही थी. गरीब तबके के लोगों के लिए प्रचंड गर्मी को झेलना मुश्किल था. यह लोग कूलर और एसी खरीदने में सक्षम नहीं . ऐसे में नींद नहीं पूरी होने से इन कामकाजी लोगों के काम प्रभावित हो रहा था. इसलिए ज्यादातर लोगों पर चिड़चिड़ापन हावी हो रहा था. अब लोगों को राहत मिली है. बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन पांडेय का कहना है कि माॅनसून जो कि इस सप्ताह के शुरुआत तक बंगाल में अटका था, धीरे-धीरे सक्रिय होता दिख रहा है. इस वजह से बंगाल की खाड़ी से नम हवा आनी शुरू हो गयी है. इसी सप्ताह रविवार से तेज हवा के साथ बारिश के भी आसार हैं. हालांकि माॅनसून के गोपालगंज में 25 जून के बाद दस्तक के आसार हैं. इस बार अच्छी बारिश की भी संभावना जतायी जा रही है. इसमें नमी की वजह से ही लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें