Loading election data...

दिनभर छाये रहे बादल, हवा के मंद पड़ने से बढ़ी उमस से बेचैन रहे लोग

भीषण गर्मी से परेशान लोगों के लिए शुक्रवार को राहत तो रही. लेकिन पुरवा हवा के मंद पड़ने के कारण लोग उमस भरी गर्मी से बेचैन रहे.

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2024 11:31 PM

गोपालगंज. भीषण गर्मी से परेशान लोगों के लिए शुक्रवार को राहत तो रही. लेकिन पुरवा हवा के मंद पड़ने के कारण लोग उमस भरी गर्मी से बेचैन रहे. आसमान में पूरे दिन बादलों की आवाजाही बनी रही. इसके बाद उमस के कारण लोगों के शरीर से पसीना सूखने का नाम नहीं ले रहा था. दिन भर बादलों की आवाजाही के जारी रही. धूप थोड़े ही देर के लिए निकली, तो ताप में कमी नहीं रही. वैसे तापमान के 40 डिग्री से नीचे आने के कारण लोगों को राहत महसूस हुई. लोगों ने इस वर्ष जो गर्मी झेला, उसे महसूस किया जा सकता है. दिन व रात के पारा में महज नौ डिग्री के अंतर होने से बेचैनी बरकरार रही. बेशक पारा कम हुआ. लेकिन पंखा व कूलर बंद होने पर लोगों की बेचैनी बढ़ जा रही थी. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिन में 10 बजे तक बादल छाये रहे लेकिन बाद में हल्की धूप निकली, लेकिन पिछले दिनों की अपेक्षा लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की. रात का पारा 28.5 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं पुरवा हवा 08 किमी की रफ्तार से चली. इससे आर्द्रता 71% पर पहुंच गयी. आर्द्रता के बढ़ने से लोगों को उमस ने बेचैन किया. मालूम हो कि जिले में सात जून से ही लगातार दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ था. बीच में दो दिन 44.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. इसके चलते दिन में लू की स्थिति बनी होने से लोग उमस भरी गर्मी से परेशान थे. दिन के साथ रात का तापमान भी सामान्य से अधिक होने से रात भी बेचैनी में कट रही थी. रात का पारा भी 31 डिग्री को पार चुका था. मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि मौसम में आये बदलाव के चलते माॅनसून ने बिहार के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ने में सात दिन का समय ले लिया. परिस्थितियां अनुकूल हो गयी हैं. 25 जून से वर्षा की तीव्रता एवं क्षेत्रफल में प्रभावी वृद्धि होने व 25 से 28 जून तक जिलों में बारिश होने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version