CM Nitish गोपालगंज को देंगे बड़ी सौगात, दुग्ध उत्पादन संयंत्र की रखेंगे आधारशिला

CM Nitish: सीएम नीतीश कुमार आज गोपालगंज के किसानों को बड़ी सौगात देंगे. यहां वो 60 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले दुग्ध उत्पादन संयंत्र की आधारशिला रखेंगे.

By Paritosh Shahi | December 7, 2024 12:11 PM

CM Nitish: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को गोपालगंज के दौरे पर होंगे. सीएम यहां दुग्ध उत्पादन संयंत्र का शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री के साथ कई मंत्री और अधिकारियों का दल भी मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से गोपालगंज पहुंचेंगे जहां उनके स्वागत की तैयारियां की गई है. वह जिले के कटेया में दुग्ध उत्पादन संयंत्र की आधारशिला रखेंगे.

भारी पुलिस बल तैनात

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दौरे को देखते हुए गोपालगंज की सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है. समारोह स्थल के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. इस समारोह में उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी के भी शामिल हो सकती हैं.

रोजगार के अवसर बढ़ेंगे

गोपालगंज में दुग्ध उत्पादन संयंत्र के स्थापित होने से क्षेत्रीय दुग्ध उत्पादकों को अपना दूध आसानी से खपत करने में मदद मिलेगी. एक लाख लीटर की क्षमता वाले दुग्ध उत्पादन संयंत्र होने से पूरे इलाके में दूध उत्पादन को भी बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे. बिहार से सटे उत्तर प्रदेश के सीमा इलाके कटेया में यह संयंत्र स्थापित किया जा रहा है. 60 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस संयंत्र का निर्माण बिहार स्टेट मिल्क कोऑपरेटिव फेडरेशन द्वारा किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: Bihar के दरभंगा में राम विवाह झांकी पर पथराव, दो पक्षों में हिंसक झड़प

Next Article

Exit mobile version