ठंडी पुरवा हवा ने मौसम को बनाया सुहाना, होती रही बूंदाबांदी
अप्रैल भर लोगों को परेशान करने के बाद मौसम ने मंगलवार से करवट ली है. बुधवार को बादलों की आवाजाही के बीच तेज हवा भी चलती रही. शहर के साथ ग्रामीण इलाकों में बूंदाबांदी, तो कहीं फुहार से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली. वहीं गुरुवार की सुबह से ही रुक-रुक कर बूंदाबांदी से लोगों को राहत मिली.
गोपालगंज. अप्रैल भर लोगों को परेशान करने के बाद मौसम ने मंगलवार से करवट ली है. बुधवार को बादलों की आवाजाही के बीच तेज हवा भी चलती रही. शहर के साथ ग्रामीण इलाकों में बूंदाबांदी, तो कहीं फुहार से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली. वहीं गुरुवार की सुबह से ही रुक-रुक कर बूंदाबांदी से लोगों को राहत मिली. जिलेभर में सुबह से ही पुरवा हवाएं 18.9 किमी की रफ्तार से चलने के कारण मौसम काफी खुशगवार हो गया. महज डेढ़ घंटे के बीच ग्रामीण इलाकों में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई, जबकि कुछ इलाकों में सिर्फ बदली छायी रही. बादलों की आवाजाही के कारण लोगों ने मौसम का आनंद उठाया. वहीं किसानों के भी चेहरे खुशी से खिल उठे. पूरब से आ रही ठंडी हवा ने गर्मी के तेवर को नरम कर दिया. लोगों को एसी व कूलर बंद कर देना पड़ा. पंखे से भी ठंड का एहसास हो रहा था. खेती-किसानी को संजीवनी देने वाली बारिश नहीं हो पायी. इससे किसानों को निराशा हाथ लगी. हालांकि मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक बारिश का अनुमान जताया है. माैसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि मौसम के इस बदले मिजाज से अधिकतम तापमान में आठ डिग्री सेल्सियस की भारी गिरावट दर्ज की गयी. सोमवार को जहां यह 38 डिग्री सेल्सियस था, वहीं गुरुवार को यह 30.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसी तरह न्यूनतम तापमान में भी करीब दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई और यह 23.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इस दौरान आर्द्रता में काफी वृद्धि देखने को मिली और यह अधिकतम 81 प्रतिशत और न्यूनतम 30 प्रतिशत रिकॉर्ड की गयी. मौसम विभाग के अनुसार चार दिन तक मौसम के ऐसे ही बने रहने के आसार हैं. अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री तो न्यूनतम तापमान भी 25.0 डिग्री सेल्सियस तक रहने के आसार हैं. पुरवा और पछुआ हवाओं के मिश्रण की वजह से मौसम में बदलाव हुआ है. 12 मई तक आंधी के साथ ही बारिश के भी आसार हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है