Loading election data...

लोकसभा चुनाव में नामांकन के लिए सज गया कलेक्ट्रेट, प्रत्याशी आज से करेंगे पर्चा दाखिल

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में गोपालगंज में मतदान होना है. 25 मई को होने वाले मतदान को लेकर नामांकन की प्रक्रिया रफ्तार पकड़ लेगी. नामांकन सोमवार से शुरू हो रहा है. नामांकन को लेकर चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन के द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं .

By Prabhat Khabar News Desk | April 28, 2024 10:29 PM

गोपालगंज. लोकसभा चुनाव के छठे चरण में गोपालगंज में मतदान होना है. 25 मई को होने वाले मतदान को लेकर नामांकन की प्रक्रिया रफ्तार पकड़ लेगी. नामांकन सोमवार से शुरू हो रहा है. नामांकन को लेकर चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन के द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं .कलेक्ट्रेट को पूर्ण रूप से सजाया गया है. वहीं सुरक्षा की भी चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम मोहम्मद मकसूद आलम ने बताया कि नामांकन का कार्य 11 बजे से शुरू होगा, जो शाम तीन बजे तक चलेगा. इस दौरान आयोग के सभी निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन जिला प्रशासन के पदाधिकारी के द्वारा किया जायेगा एवं प्रत्याशियों व उनके समर्थकों से भी कराया जायेगा. नामांकन की अंतिम तिथि छह मई आयोग के द्वारा निर्धारित की गयी है. लोकसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों का नामांकन डीएम के कार्यालय कक्ष में होगा. इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. वहीं कलेक्ट्रेट परिसर को पूरी तरह से सजाते हुए सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है. कलेक्ट्रेट परिसर में प्रत्याशी व उनके प्रस्तावक ही प्रवेश करेंगे. नामांकन अवधि में आम लोगों के कलेक्ट्रेट में प्रवेश पर रोक रहेगी. लोकसभा चुनाव के बनाये गये नामांकन कोषांग में नोडल पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन मो सादुल हसन खां के अलावा सहायक नोडल पदाधिकारी सह एसडीओ डॉ प्रदीप कुमार, सहयोगी पदाधिकारी डीआइओ रंजीत कुमार, आइटी मैनेजर ब्रह्मदेव साह, नेटवर्किंग इंजीनियर अंशुमणि पाठक, लिपिक कृष्ण प्रताप श्रीवास्तव, कृष्णकांत कुमार, राजीव कुमार प्रभाकर, दिलेश्वर कुमार, कार्यपालक सहायक अमित कुमार की टीम को नामांकन कार्य में लगाया गया है. लोकसभा चुनाव के नामांकन को लेकर कलेक्ट्रेट रोड में ड्रॉप गेट बनाये गये हैं. कलेक्टर के दोनों ओर ड्रॉप गेट पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गयी है ताकि किसी भी आम आदमी को ड्रॉप गेट से प्रवेश नहीं मिल सके. नामांकन के दौरान प्रत्याशी उनके साथ प्रस्तावक जिला प्रशासन के अधिकारी, कोर्ट के न्यायाधीश सरकारी कर्मी व अनिवार्य सेवाओं में लगाएये गये पदाधिकारी व कर्मियों को ही ड्रॉप गेट से इंट्री मिलेगी. ड्रॉप गेट से होकर शाम तीन बजे के बाद एवं सुबह 10 बजे से पहले आम लोग आ-जा सकेंगे. वहीं नामांकन अवधि में आम लोगों के प्रवेश पर रोक रहेगी. आम लोगों के लिए रूट को डायवर्ट कर दिया गया है. डाकघर से मौनिया चौक आने वाले लोगों को मिंज स्टेडियम होकर कालीस्थान रोड से जादोपुर रोड से आना हाेगा. वहीं चंद्रगोखुल रोड को भी एक्टिव कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version