Loading election data...

घर वापसी के लिए बलेसरा क्वारेंटिन सेंटर में कंबाइन ऑपरेटरों ने किया अनशन

उचकागांव : प्रखंड के बलेसरा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में बने अनुमंडलीय क्वारेंटिन सेंटर में पंजाब, यूपी और हरियाणा से आये कंबाइन हार्वेस्टर के चालकों ने रविवार की रात से अनशन शुरू कर दिया है. वे घर वापसी की मांग कर रहे हैं. इससे सेंटर पर तैनात पदाधिकारी परेशान हैं. बताया गया है कि 36 […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 14, 2020 2:59 AM

उचकागांव : प्रखंड के बलेसरा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में बने अनुमंडलीय क्वारेंटिन सेंटर में पंजाब, यूपी और हरियाणा से आये कंबाइन हार्वेस्टर के चालकों ने रविवार की रात से अनशन शुरू कर दिया है. वे घर वापसी की मांग कर रहे हैं. इससे सेंटर पर तैनात पदाधिकारी परेशान हैं. बताया गया है कि 36 कंबाइन हार्वेस्टर के चालकों के जिले में आने के बाद कोरोना की जांच व सैंपल देने के लिये क्वारेंटिन सेंटर पर लाया गया था.

यहां इनमें तीन लोगों में सर्दी, खांसी, बुखार आदि के लक्षण मिलने के बाद जांच के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. अन्य 33 कंबाइन ऑपरेटरों और उनके मालिकों को बलसेरा के क्वारेंटिन सेंटर में निगरानी में रखा गया था. इसके बाद सभी के सैंपल लेकर जांच के लिए पटना भेज दिये गये. इधर, रविवार की शाम उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी उन्हें नहीं छोड़ने पर कंबाइन ऑपरेटर रात में खाना-पीना छोड़ कर अनशन शुरू कर दिये.

इस दौरान अनशन पर बैठे लोगों द्वारा केंद्र में सफाई की व्यवस्था लचर होने और घटिया भोजन देने का भी आरोप लगाया जा रहा था. उनका कहना था कि निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद अन्य लोगों को सेंटर से छोड़ दिया है, जबकि उन्हें नहीं छोड़ा जा रहा.मालिकों को छोड़े जाने पर और बढ़ा गुस्साइधर, सोमवार को दूसरे दिन दबाव और अनशन को देखते हुए प्रशासन द्वारा कंबाइन हार्वेस्टर के मालिकों को क्वारेंटिन सेंटर से उनके घर भेज दिया गया. जबकि चालक सेंटर में ही रख दिये गये. जिससे इनका गुस्सा और बढ़ गया.

इन्होंने सोमवार को भी अपना अनशन जारी रखा. समाचार लिखे जाने तक प्रशासन की ओर से इन्हें मनाने की कोशिश की जा रही थी. लेकिन कंबाइन हार्वेस्टर के चालक मानने को तैयार नहीं थे. इस संबंध में सेंटर पर तैनात सीओ रामवचन राम ने कहा कि केंद्र पर प्रतिदिन साफ सफाई करायी जाती है और सुविधाएं देने का प्रयास किया जाता है. वरीय पदाधिकारियों के आदेश पर ही आगे कोई कार्यवाही की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version