लॉकडाउन के बीच सादगी में मनायी गयी बाबा साहेब की जयंती

गोपालगंज : संविधान निर्माता डॉ भीम राव आंबेडकर की 129वीं जयंती जिले में सादगी के बीच मनायी गयी. शहर से लेकर गांवों तक प्रतिमा और तैलचित्र पर माल्यार्पण कर लोगों ने बाबा साहेब को अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया. विभिन्न सरकारी कार्यालयों से लेकर पार्टी संगठनों ने संविधान निर्माता की जयंती मनायी, इस बीच हर […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2020 12:32 AM

गोपालगंज : संविधान निर्माता डॉ भीम राव आंबेडकर की 129वीं जयंती जिले में सादगी के बीच मनायी गयी. शहर से लेकर गांवों तक प्रतिमा और तैलचित्र पर माल्यार्पण कर लोगों ने बाबा साहेब को अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया. विभिन्न सरकारी कार्यालयों से लेकर पार्टी संगठनों ने संविधान निर्माता की जयंती मनायी, इस बीच हर जगह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया. आंबेडकर चौक स्थित बाबा साहेब के प्रतिमा पर डीएम अरशद अजीज, एसपी मनोज कुमार तिवारी, एसडीएम उपेंद्र कुमार पाल, एसडीपीओ नरेश पासवान ने माल्यार्पण किया तथा अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया. वहीं भाजपा, बसपा, राजद सहित विभिन्न पार्टी और संगठनों ने माल्यार्पण कर आंबेडकर की जयंती मनायी. सरेयां वार्ड नंबर चार में राजकिशोर मांझी की अध्यक्षता में आंबेडकर की जयंती मनायी गयी तथा उनके आदर्श पर चलने का लोगों ने संकल्प लिया. इस अवसर पर कुमारी रंजिता, अंजली कुमारी, मिथिलेश साह, फिरोज अली आदि उपस्थित थे. राजद के प्रदेश महासचिव रेयाजुल हक राजू के आवास पर आयोजित एक छोटे से समारोह में बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. इस अवसर पर राजद के प्रधान महासचिव इम्तेयाज़ अली भुट्टो, नगर परिषद के चैयरमैन हरेन्द्र कुमार चौधरी, राजद नेता गुफरान रशीद मिंटू, राजद महासचिव मो. सोनू तथा सचिव अनिल कुमार प्रजापति आदि मौजूद थे. उधर, कांग्रेस सेवा दल की नेत्री प्रीति वर्मा ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया.

दलित बस्ती के 50 परिवारों में भाजपा ने किया राशन का वितरणफोटो- 39 राशन का वितरण करते भाजपा के सदस्यमीरगंज भाजपा के कार्यकर्ताओं ने आंबेडकर की 129वीं जयंती दलितों को सहायता देकर मनायी. जयंती के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओ की ओर से मीरगंज बांसफोर बस्ती में 50 परिवारों के बीच कोरोना संकट से निपटने के लिये राशन कीट का वितरण किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनायी जयंतीगोपालगंज. बी आर आंबेडकर की जयंती जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा दो सौ से अधिक जगहों पर मनायी गयी. सभी स्थानों पर उनके चित्र को रखकर पुष्पांजलि अर्पित करके नमन किया गया. मीडिया प्रभारी चंद्रमोहन पांडेय ने बताया कोरोनावायरस जैसी भयंकर महामारी के के दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिस प्रकार से गरीब और असहाय लोगों की मदद की है और आज भी मदद कर रहे हैं. भाजपा जिला कार्यालय में कार्यालय मंत्री अवधेश श्रीवास्तव महामंत्री, राजू चौबे, महामंत्री राजेश साहनी, सोनू राय, प्रकाश लाल श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे.

उचकागांव में बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प चढ़ाते बीडीओ व अन्यसंवाददाता, हथुआबाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती प्रखंडों में भी पूरी सादगी के साथ मनायी गयी. लोगों ने उनके चित्र प प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया. हथुआ टैक्सी स्टैंड पर जयंती मनाने के दौरान बाबा साहेब के बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया. कार्यक्रम का आयोजन आंबेडकर कमेटी, भीम मिशन, मानव सुरक्षा सेवा संस्थान व एससी एसटी कर्मचारी संघ आदि संगठनों द्वारा किया गया.

बाद में संगोष्ठी में सदस्यों ने बाबा साहेब के सामाजिक योगदान पर चर्चा की. मौके पर गौतम राम, हृदयनंद राम, रवीन्द्र राम, विनय कुमार, रामचन्द्र कुमार राम, विश्वास, किशोर, रवि आदि थे.उधर, मांझा में जयंती के मौके पर बाबा साहब की प्रतिमा पर बीडीओ अजीत कुमार, सीओ शाहिद अख्तर व थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने माल्यार्पण किया. मौके पर शिक्षक विद्यार्थी राम, राजन पांडेय सहित अन्य लोग थे. उधर, उचकागांव में बाबा साहेब की जयंती पर सीओ रामवचन राम, बीडीओ संदीप सौरभ, प्रभारी थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार, सीडीपीओ रघुवंश कुमार सिंह, मनरेगा पीओ सुबोध कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों व कर्मियों द्वारा उनके चित्र पर फूल माला चढ़ा कर उन्हें नमन किया गया.

Next Article

Exit mobile version