profilePicture

तीन जवानों की मौत के मामले में कंटेनर चालक को भेजा गया जेल

एनएच-27 पर बरहिमा मोड़ के पास पुलिसकर्मियों की बसों में कंटेनर की टक्कर से तीन जवानों की मौत के मामले में सिधवलिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 10:28 PM
an image

सिधवलिया. एनएच-27 पर बरहिमा मोड़ के पास पुलिसकर्मियों की बसों में कंटेनर की टक्कर से तीन जवानों की मौत के मामले में सिधवलिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद गिरफ्तार कंटेनर चालक को सोमवार को जेल भेज दिया. कंटेनर चालक नवीन कुमार है, जो हरियाणा के पानीपत जिला के देहरा मलखा गांव का रहने वाला है. पुलिस के अनुसार कंटेनर में एक ही चालक मौजूद था. दुर्घटनाग्रस्त बस और कंटेनर को पुलिस जब्त कर जांच कर रही है. लंबी दूरी के कंटेनर में एक ही चालक : कंटेनर की टक्कर से तीन जवानों की हुई मौत के बाद जांच शुरू हुई, तो पता चला कि लंबी दूरी के सफर में कंटेनर में एक ही चालक मौजूद था. लंबी दूरी के मालवाहक ट्रक, कंटेनर या बस में एक चालक के साथ सह चालक खलासी रहता है. गाड़ी के एक हिस्से की देखरेख या चालक को गाड़ी बढ़ाने या रोकने में सहायता करता है, लेकिन कंटेनर चालक अकेले ही हरियाणा से कंटेनर लेकर मुजफ्फरपुर के लिए निकला था. वहीं पुलिस की जांच में कंटेनर में माचिस की डिबिया मिली. चालक का कहना था कि कंटेनर मलिक के बार-बार फोन कर दबाव दिये जाने के कारण चालक और असंतुलित हो गया और बिना आगे पीछे, दाएं-बाएं देख वह भी खाना खाने के लिए रुकने का प्रयास किया. इसी दौरान जवानों से भरी बस में ठोकर मार दी और एक-एक कर तीन बसें आपस में टकरा गयीं. इससे बस में सवार तीन जवानों की मौत हो गयी और तीन दर्जन जवान जख्मी हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version