कोरोना संक्रमित सैलून संचालक ने बढ़ायी आफत, 86 संदिग्धों की होगी जांच

भोरे एक ही पंचायत में एक साथ 11 कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद मेडिकल टीम ने संक्रमित मरीजों के कांटैक्ट में आये 86 लोगों की पहचान की है, इनमें संक्रमित मरीजों के परिवार के सदस्य भी शामिल हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 11, 2020 9:15 AM

गोपालगंज : भोरे एक ही पंचायत में एक साथ 11 कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद मेडिकल टीम ने संक्रमित मरीजों के कांटैक्ट में आये 86 लोगों की पहचान की है, इनमें संक्रमित मरीजों के परिवार के सदस्य भी शामिल हैं. इन सभी संदिग्ध मरीजों को कोरेंटिन करते हुए कोरोना की जांच कराने का निर्णय लिया गया है. वहीं सैलून संचालक के परिवार सहित 40 को कोरेंटिन किया गया है.

प्रशासनिक सूत्रों की माने तो सैलून संचालक तीन दिनों में 220 लोगों के संपर्क में आया है. प्रशासन ने पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आये लोगों की तलाश शुरू कर दी है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते तीन जून को भोरे के 87 लोगों का सैंपल लिया गया था, जिसमें 11 को छोड़कर सभी का रिपोर्ट निगेटिव पहले ही आ चुका था.

नौ जून को अचानक 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मेडिकल टीम ने संक्रमित मरीजों को आइसोलेट किया. वहीं सैलुन संचालक अपना सैंपल देने के बाद कोरेंटिन सेंटर से भागकर दुकान चलाने लगा था. प्रशासन के अनुसार सैंपल देनेवाले को तब तक कोरेंटिन करके रखा जाना है, जब तक उसकी रिपोर्ट निगेटिव नहीं आ जाती है.

गोपालगंज कोरोना अपडेट

150 पॉजिटिव मरीज

100 मरीज हुए ठीक

50 का चल रहा इलाज

Next Article

Exit mobile version