हाउस-टू हाउस सर्वे में मिल रहे संदिग्धों की करायी जा रही कोरोना जांच
गोपालगंज : कोरोना से निबटने के लिए पोलियो की तरह हाउस टू हाउस सर्वे काम तेजी से चल रहा है. प्रत्येक घर का सर्वे किया जा रहा है. सर्वे के बाद उन सभी घरों पर नंबर अंकित किया जा रहा है, ताकि पता चल सके कि किस तारीख को सर्वे हुआ है. इस काम को […]
गोपालगंज : कोरोना से निबटने के लिए पोलियो की तरह हाउस टू हाउस सर्वे काम तेजी से चल रहा है. प्रत्येक घर का सर्वे किया जा रहा है. सर्वे के बाद उन सभी घरों पर नंबर अंकित किया जा रहा है, ताकि पता चल सके कि किस तारीख को सर्वे हुआ है. इस काम को मिशन मोड में किया जा रहा है. ज़िला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने डॉ शक्ति सिंह ने बताया कि इसका एक लक्ष्य निर्धारित किया गया तथा इसे पांच दिन में पुरा करना है. सोलह अप्रैल से यह कार्य शुरू हुआ है जो 20 अप्रैल तक चलेगा.
रविवार को बैकुंठपुर प्रखंड अंतर्गत बनकटी दक्षिण, महुआ और शंकरपुर में निरीक्षण किया गया. जिसमे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैकुंठपुर के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आफ़ताब आलम, बीएमएलइ मनोज प्रसाद, आशा व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे.डीइआइओ ने बताया कि सर्वे में कोरोना से संबंधित लक्षण जैसे बुखार, सर्दी, सुखी खांसी एवं सांस लेने में परिशानी इत्यादि की जांच की जा रही है तथा उक्त लक्षण पाये जाने की सूचना मिलने पर मेडिकल टीम द्वारा इसकी पुष्टि की जायेगी और फिर उस व्यक्ति की कोरोना की जांच हेतु ज़िला मुख्यालय में भेज जायेगा.
उन्होंने बताया गया कि इस पांच दिनों के सर्वे के बाद पुनः तीन दिन तक दुबारा कोरोना से संबंधित लक्षण की पूछताछ की जायेगी तथा कोरोना से संबंधित लक्षण पाये जाने के उपरांत सैंपल लेकर जांच करवाया जायेगा. इस क्रम में मेडिकल टीम के डॉ आफ़ताब आलम द्वारा कतालपुर के एक व्यक्ति में लक्षण मिलने पर संदिग्ध मानते हुए उसे जांच हेतु सदर अस्पताल भेजने की प्रक्रिया की गयी है.