9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना से जंग : 24 घंटे में 5600 लोगों की हुई स्क्रीनिंग

चितरंजन उपाध्याय, थावे : क्या आप में कोई तकलीफ है…? क्या किसी विदेश से आये हुए यात्री या परिवारीजन इनके संपर्क में आये हैं…? क्या आपको या आपके परिवार में किसी को सर्दी, खांसी, बुखार, सांस फूलने की समस्या है…? ऐसे कई सवाल थावे प्रखंड के विभिन्न गांवों के घरों में गुरुवार को पूछे गये. […]

चितरंजन उपाध्याय, थावे : क्या आप में कोई तकलीफ है…? क्या किसी विदेश से आये हुए यात्री या परिवारीजन इनके संपर्क में आये हैं…? क्या आपको या आपके परिवार में किसी को सर्दी, खांसी, बुखार, सांस फूलने की समस्या है…? ऐसे कई सवाल थावे प्रखंड के विभिन्न गांवों के घरों में गुरुवार को पूछे गये. थावे में कोरोना का पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर दस्तक दे रही हैं. पहले दिन 560 से अधिक घरों में पहुंची टीम ने करीब 5600 लोगों का स्क्रीनिंग किया. इन सवालों के साथ ही स्वास्थ्य समेत अन्य विभागों की ओर से टीम ने सबसे पहले घर का दरवाजा खटखटाया. घर के दरवाजे पर आनेवाले व्यक्तियों से नमस्ते अभिवादन करके बातचीत और सवालों का सिलसिला शुरू हुआ.

स्वास्थ्यकर्मियों ने परिवार के सदस्यों को बताया कि वह इन दिनों किसी से भी मिले तो नमस्ते अभिवादन ही करें. हाथ, गले कतई न लगाएं. खांसी, जुकाम, बुखार जैसे लक्षण मिलने पर व्यक्ति से एक से सवा मीटर दूरी ही बनाये रखें. बुखार, खांसी वाले मरीज मास्क जरूर लगाएं. स्वास्थ्य विभाग की टीम की मॉनिटरिंग भी की जा रही है. डीडीसी सज्जन आर इस इलाके में हो रही दवा छिड़काव, स्क्रीनिंग की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. यह भी सवाल पूछे : मकान मालिक का क्या नाम है? मकान में कितने सदस्य हैं? पूरा पता और मोबाइल या संपर्क नंबर क्या है? घर में हाल में कोई खांसी, जुकाम, बुखार और सांस फूलने आदि की समस्या से परेशान हैं. कितने बच्चे, व्यस्क और बुजुर्ग हैं. यह सवाल कोरोना मरीज मिलने के बाद थावे के विभिन्न गांव में लोगों के परिजनों से पूछे जा रहे थे. ऐसे बरतें सावधानी अपने हाथों को बार-बार धोएं. एक दूसरे से दूरी बनाएं रखें.अपनी आंखों, नाक व मुंह को छूने से बचें. श्वसन स्वच्छता का अभ्यास करेंजब आप खांसते या छींकते हैं, तो अपने मुंह और नाक को अपने हाथों से अथवा टिशू से ढंकें.

यदि आपको बुखार, खांसी और सांस लेने में कठिनाई हो, तो जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करें.इससे संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत रहें और अपने डॉक्टर द्वारा दी गयी सलाह का पालन करें. लक्षण : सामान्य सर्दी-खांसी व बुखार. इसके अलावा सिरदर्द, गले में खराश. छोटे बच्चों और बुजुर्गों में रोग प्रतिरोधक क्षमता का कम होना. इससे निमोनिया और ब्रोंकाइटिस बीमारी जन्म ले लेती है. कैसे फैलता है : संक्रमित व्यक्ति के खांसने, छींकने से हवा के द्वारा दूसरे व्यक्ति में पहुंच जाता है. छूने व हाथ मिलाने से भी यह वायरस दूसरों में पहुंचता है. संक्रमित सामग्रियों के संपर्क में आने से भी फैलता है.27 टीमों का हुआ गठन, एक टीम करेगी 50 घरों की स्क्रीनिंग स्वास्थ्य विभाग के अनुसार थावे में कुल 27 टीमें लगायी गयी हैं. जिसमें करीब 70 कर्मी शामिल हैं. एक टीम में एक आशा व एक सेविका शामिल हैं. दो टीम पर एक एएनएम को तैनात किया गया है.

हर टीम को 50 घरों में सदस्यों की एक दिन में स्क्रीनिंग करने का लक्ष्य दिया गया है. कोरोना वायरस के मरीज के घर से शुरू हुआ गांव में सैनेटाइज्ड थावे. स्थानीय प्रखंड के चार पंचायतों के कुछ गांव को जिला प्रशासन द्वारा कंटेंमेंट जोन घोषित किया गया है. विदेशी टोला पंचायत के सभी गांव, सेमरा पंचायत के सेमरा, वृंदावन मुकरीटोला, एकडेरवा पंचायत के गजाधरटोला औए जगमलवा पंचायत के जगमलवा व बेदूटोला को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. सीओ गंगेश झा ने बताया कि भारत सुगर मिल्स सिधवलिया के कर्मी अवधेश साह, अमरेश राय, चन्देश्वर राय व दिनेश राय द्वारा कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जगमलवा पंचायत के वेदू टोला को सैनिटाइज्ड किया गया. उसके बाद प्रखंड मुख्यालय व बस स्टैंड आदि स्थानों को सैनेटाइज्ड किया गया.

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को विदेशीटोला पंचायत, सेमरा पंचायत के सेमरा व मुकेरी टोला, एकडेरवा पंचायत के गजाधार टोला आदि गांवों को सैनेटाइज्ड किया जायेगा. मौके पर एएसआइ शैलेंद्र कुमार पप्पू अपने पुलिस बल के साथ मौजूद रहे.सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक खुल रहीं दुकानें थावे. कोरोना वायरस का मरीज मिलने के बाद बाजार को स्थानीय प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया था. जिसको लेकर तीसरे दिन प्रशासन ने फिर बाजार को छह घंटे के लिए खोलने का आदेश दिया.

गुरुवार को बाजार की दुकानें खुलीं. लोग घरों से निकले और जरूरतमंद सामान की खरीदारी की. प्रशासन ने किराना दुकान, सब्जी मंडी, फल और दवा की दुकानें खुलवायीं. थावे बाजार को पूर्ण रूप से चारों तरफ से सील रखा गया. थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने लोगों को लाउडस्पीकर से दुकान खोलने को लेकर प्रचार-प्रसार किया गया. लोगों को एक दिन पहले सूचना दी गयी, उसके बाद दुकानें खुलीं. यह आदेश 14 अप्रैल तक लागू रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें