Gopalganj News : राजेंद्र नगर बस स्टैंड पर सीओ की रिपोर्ट से नगर परिषद को आपत्ति

Gopalganj News : राजेंद्र नगर बस स्टैंड की जमीन की जमाबंदी में फर्जीवाड़ा की घटना में नगर परिषद को पटना हाइकोर्ट के समझ साक्ष्य देना है. कोर्ट को पुख्ता साक्ष्य मिले इसके लिए नगर परिषद हर स्तर पर एविडेंस जुटा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 10:40 PM

गोपालगंज. राजेंद्र नगर बस स्टैंड की जमीन की जमाबंदी में फर्जीवाड़ा की घटना में नगर परिषद को पटना हाइकोर्ट के समझ साक्ष्य देना है. कोर्ट को पुख्ता साक्ष्य मिले इसके लिए नगर परिषद हर स्तर पर एविडेंस जुटा रहा है. ऐसे में भू- माफियाओं के प्रभाव का असर कदम- कदम पर दिख रहा है. सदर अंचल के सीओ से जरूरी कागजात के बदले भ्रमित करने वाली रिपोर्ट सीओ की ओर से बंद लिफाफे में भेजी गयी है. इस पर नगर परिषद को आपत्ति है. नप ने एक बार फिर पत्र लिखकर सीओ से कहा है कि कार्यालय पत्रांक 2822- 06 नवंबर, पत्रांक 3833, दिनांक 15 नवंबर एवं पत्रांक 2880 दिनांक 20 नवंबर एवं पत्रांक 3078 दिनांक 16 दिसंबर द्वारा कुटरचित तरीके से की गयी फर्जी जमाबंदी से संबंधित कागजात के अभिलेख की मांग की गयी थी. साथ ही संबंधित खाता सं० 57 खेसरा सं० 106,162 (2) खाता सं0 65 खेसरा सं० 162 (3) खाता सं० 178 खेसरा सं0 157 (4) खाता सं० 179 खेसरा सं0 121 मौजा संयुक्त रूप से भौतिक सत्यापन का वर्तमान में स्वामित्व से संबंधित अद्यतन संयुक्त प्रतिवेदन चौहद्दी के साथ करने की मांग की गयी थी. आपके द्वारा बिंदु 01 से 10 में से मांगे गये कागजात की विवरणी कार्यालय को आंशिक रूप से उपलब्ध करायी गयी है, जिसके कारण अग्रेतर कार्रवाई करने में कठिनाई उत्पन्न हो रही है. जांच में सहयोग करने की अपील की है.

सदर अंचल के सीआइ को पुलिस ने भेजा जेल

नगर थाने की पुलिस ने राजेंद्र नगर बस स्टैंड के फर्जी जमाबंदी मामले में आरोपित सदर अंचल के सीआइ जटाशंकर प्रसाद को पुलिस ने जेल भेज दिया. जटाशंकर प्रसाद से घंटों पूछताछ के बाद पुलिस ने सीजेएम कोर्ट में प्रस्तुत किया. कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया. पुलिस को मिले जानकारी के बाद कार्रवाई में तेजी आ गयी है. अब कोर्ट के खुलने के साथ ही निलंबित सीओ गुलाम सरवर, बर्खास्त राजस्व कर्मचारी दिनेश चंद्र मिश्रा के खिलाफ इश्तेहार व कुर्की के लिए प्रे करेगी.

बस स्टैंड की जमीन बचाओ संघर्ष समिति 
देगी धरना

राजेंद्र नगर बस स्टैंड की जमीन को बचाने के लिए राजेंद्र बस स्टैंड की जमीन बचाओ संघर्ष समिति ने धरने का ऐलान किया है. संघर्ष समिति की ओर से एसडीओ को पत्र लिखकर दिन के 11 से दो बजे के बीच आंबेडकर चौक पर धरना करने की अनुमति मांगी है. समिति के संयोजक नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष चंद्र भूषण सिंह, कांग्रेस सेवा दल के प्रेमनाथ राय शर्मा, संरक्षक डॉ वैद्यनाथ सिंह की ओर से लोगों से भी शामिल होने की अपील की गयी है.

डीएम के आदेश पर नगर परिषद ने दर्ज कराया था कांड

डीएम के आदेश पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राहुलधर दुबे ने नगर थाने में 18 सितंबर को सीओ, राजस्व कर्मचारी, सीआइ व भू-माफिया सासामुसा के अजय दुबे के खिलाफ नगर थाना कांड सं-673/24 दर्ज करा दिया था.

वरीय अधिकारियों को कराया गया अवगत

नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राहुल धर दुबे ने बताया कि सीओ, रजिस्ट्रार व अन्य अधिकारियों से मांगे गये साक्ष्य को नहीं उपलब्ध कराये जाने के मामले में अपर समाहर्ता कोअवगत कराया गया है, जिससे साक्ष्य मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version