सीओ की मनमानी पर लगे रोक :माले
भाकपा माले ने सीओ जितेंद्र कुमार सिंह पर गरीबों और मजदूरों पर ज्यादती करने का आरोप लगाते हुए उनकी मनमानी पर रोक लगाने की मांग की है. पार्टी नेता सुभाष पटेल ने कहा है कि सीओ गरीबों और मजदूरों पर पिछले कई दिनों से लगातार ज्यादती कर रहे हैं.
भोरे : भाकपा माले ने सीओ जितेंद्र कुमार सिंह पर गरीबों और मजदूरों पर ज्यादती करने का आरोप लगाते हुए उनकी मनमानी पर रोक लगाने की मांग की है. पार्टी नेता सुभाष पटेल ने कहा है कि सीओ गरीबों और मजदूरों पर पिछले कई दिनों से लगातार ज्यादती कर रहे हैं. लॉकडाउन के कारण खजुरहा में फंसे बेतिया के चार मजदूरों को मारपीट कर घायल कर दिया. साथ ही उनका गैस सिलिंडर और राशन भी छीन लिया.
इसके साथ ही गंगा मोड़ पर कपड़ा प्रेस करने वाले मुड़ाडीह के 70 बर्षीय हरिलाल बैठा, भोरे के किराना दुकानदार कैलाश बरनवाल व काली मोड़ के राम खियाली साह को भी मारपीट कर घायल कर दिया. साथ में विश्रामपुर में सरसों उखाड़ रही दो महिलाओं को सड़क पर बुलाकर पिटाई कर दी. उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से किराना, फल, सब्जी, दवा और कृषि से संबंधित दुकान खोलने का निर्देश दिया है. इसके बावजूद सीओ मनमानी कर रहे हैं. उनकी ज्यादती के खिलाफ सोमवार को स्थानीय लोगों ने खजुरहा मोड़ पर सड़क जाम कर प्रदर्शन भी किया था.